विश्व सुंदरी के नाम 'चिल्लर' का मज़ाक उड़ाकर बुरे फंसे थरूर

कांग्रेस नेता शशि थरूर को रविवार को विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर के लिए 'चिल्लर' शब्द का प्रयोग करना भारी पड़ गया.
सांसद को इसके लिए जबरदस्त आलोचनाएं झेलनी पड़ीं. हरियाणा के झज्जर की रहने वाली मेडिकल छात्रा मानुषी छिल्लर ने 17 साल अंतराल के बाद शनिवार को चीन में आयोजित प्रतियोगिता में भारत के लिए विश्व सुंदरी का खिताब जीता है.
शशि थरूर ने छिल्लर की अंग्रेजी में स्पेलिंग सीएच देखकर 'छ' को 'च' समझ लिया और तुरंत ट्वीट किया- "हमारी मुद्रा (चिल्लर) के विमुद्रीकरण (नोटबंदी) से कितनी गलती हुई! भाजपा को समझना चाहिए कि भारत की नकदी दुनिया में श्रेष्ठ है. देखिए, हमारे चिल्लर तक को विश्व सुंदरी का खिताब मिल गया."
What a mistake to demonetise our currency! BJP should have realised that Indian cash dominates the globe: look, even our Chhillar has become Miss World!
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 19, 2017
ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने तुरंत ध्यान दिलाया मानुषी के उपनाम-छिल्लर और चिल्लर के अर्थ में अंतर है. कुछ लोगों ने मेम्स और ग्राफिक्स इंटरचेंज फॉर्मेट यानी जिफ्स के जरिये अपना रोष प्रकट किया.
खबर लिखे जाने तक 1,700 लोगों ने थरूर के पोस्ट पर कमेंट किया था, जिनमें लाइक करनेवाले भी शामिल हैं. एक उत्तरदाता ने आश्चर्य जाहिर करते हुए सवाल किया कि क्या कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, जिनके ट्वीट ने उनके मजाकिया अंदाज व व्यंग्य को लेकर हाल ही में बहुत लोगों को आकर्षित किया, और शशि थरूर ने अपने अकाउंट बदल लिए थे.
उन्होंने ट्वीट किया- "राहुल गांधी अकाउंट को लॉगआउट कीजिए. अपने अकांउट पर जाइए." रोचक बात यह है कि राहुल गांधी का ट्वीट 21 वर्षीय युवती के विश्व सुंदरी बनने की उपलब्धि का गुणगान करते हुए काफी गंभीर प्रतीत हो रहा है. राहुल ने ट्वीट किया है- "विश्व सुंदरी-2017 मानुषी छिल्लर को उनकी उपलब्धि पर बधाइयां. हमें अपने युवाओं की उपब्धियों पर गर्व है. भारत का भविष्य युवाओं के अदम्य साहस और श्रेष्ठता पर निर्भर करता है."
एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने लिखा, "श्रीमान थरूर शर्म कीजिए. आपने हरियाणवी उपनाम छिल्लर का अपमान किया है और इसे मजाक के साथ जोड़ा है." एक और ट्विटर उपयोगकर्ता ने लिखा- "यह बिल्कुल मजाक की बात नहीं है. किसी के उपनाम का मजाक बनाने की अपेक्षा हम आपसे नहीं करते हैं. निराशाजनक." इस पर थरूर ने ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से लोगों से शांत होने का आग्रह किया.
थरूर ने कहा, "आज एक मजाकिया ट्वीट से जिन लोगों को ठेस पहुंची है, उनसे क्षमायाचना. बेशक इसमें प्रतिभावान युवती को अपमानित करने की मंशा नहीं थी. मैंने उसकी तारीफ अलग से की है."
First published: 20 November 2017, 8:59 IST