गायक अदनान सामी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर दी सेना को बधाई, पाक में मचा कोहराम

पाकिस्तान के मशहूर गायक और हाल ही में भारतीय नागरिकता पाकर हिंदुस्तानी बने अदनान सामी को उनके पुराने मुल्क के लोग ही जमकर कोस रहे हैं.
दरअसल अदनान सामी ने सर्जिकल स्ट्राइक्स के लिए भारतीय फौज और सरकार की तारीफ की, तो पाकिस्तान के लोग सोशल मीडिया में अदनान की जमकर आलोचना पर उतर आए.
पाक समर्थित आतंकियों के द्वारा उरी हमले के बाद भारतीय सेना के द्वारा सीमा पार करके किए गए सर्जिकल स्ट्राइक्स की पूरे दुनिया में जमकर तारीफ हो रही है.
हिंदुस्तानी होने के नाते अदनान ने भी ट्वीट करके कहा- ''आतंकवाद के खिलाफ उत्कृष्ट, कामयाब और परिपक्व योजनाबद्ध हमलों के लिए पीएमओ इंडिया और सैन्य बलों को बहुत बधाई. सलाम.''
Big Congratulations to @PMOIndia & our brave Armed forces for a brilliant, successful & mature strategic strike against #terrorism ! #Salute
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) September 29, 2016
सामी के इस ट्वीट के बाद शुक्रवार को पाकिस्तान में ट्विटर पर अदनान सामी ट्रेंड करने लगा.
पाकिस्तान के लोगों से आलोचना और मज़ाक के बाद सामी ने दोबारा ट्वीट किया और लिखा, "पाकिस्तान के लोग मेरे पूर्व ट्वीट से उग्र होते जा रहे हैं. उनकी इस खीझ का साफ़-साफ़ मतलब यही है कि वे आतंकवादी और पाकिस्तान को एक नज़र से देखते हैं."
Pakistanis r outraged by my earlier tweet. Their outburst clearly means they see Terrorist & Pakistan as the same! #selfgoal #stopterrorism
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) September 30, 2016
पाकिस्तान की ओर से अदनान सामी की आलोचना करते हुए सलमान अहमद ने लिखा है, ''कभी नहीं सोचा था कि एक संगीतकार युद्धोन्मादी बन जाएगा. कला और संस्कृति के लिए काला दुखद दिन.''
First published: 1 October 2016, 10:50 ISTNever thought I'd ever witness a musician become a warmonger & a spin doctor. Sad day for arts & culture. https://t.co/9nU31n1qNr
— salman ahmad (@sufisal) September 30, 2016