पाकिस्तानी गोली से फिर शहीद हुआ सैनिक
कैच ब्यूरो
| Updated on: 20 September 2017, 16:02 IST

जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बुधवार को फिर एक सैनिक शहीद हो गया. सैनिक को जब गोली लगी, तब वह केरन सेक्टर में गश्त लगा रहा था. इसी दौरान पाकिस्तानी चौकी की ओर से हुई गोलीबारी का वह शिकार हो गया.
एक अफसर के मुताबिक पाकिस्तान सुबह से ही सीज़फायर का उल्लंघन कर रहा है और रुक-रुककर गोलीबारी कर रहा है. अफसर ने कहा है कि इस गोलीबारी पर पाकिस्तान को ढंग से जवाब देने की तैयारी की जा रही है.
पाकिस्तानी सैनिकों ने इससे चार दिन पहले जम्मू जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया था. हालांकि, मंगलवार और बुधवार अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर शांति रही लेकिन बुधवार को अब एक सैनिक को शहीद होना पड़ा.