कांग्रेस महाधिवेशन में सोनिया बोली- सत्ता के मोह और डर से मुक्त भारत बनाएं

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस का 84वां महाधिवेशन हो रहा है. महाधिवेशन के पहले दिन देश भर से जमा हुए पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार यह अधिवेशन हो रहा है. खास बात यह है कि यह अधिवेशन आठ साल बाद हो रहा है.
इस अधिवेशन में राहुल गांधी के उद्घाटन भाषण के बाद जहां कई नेताओं ने भाषण दिया. वहीं सबसे ज्यादा इंतजार पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के भाषण का था. जैसे ही सोनिया गांधी मंच पर आईं पूरा स्टेडियम शोर और तालियों ने गूंज उठा.
In last 4 years, this arrogant govt has left no stone unturned to destroy Congress. But Congress has never cowered down and it will never cower down: Sonia Gandhi at #CongressPlenarySession pic.twitter.com/CqqkBHMq3j
— ANI (@ANI) March 17, 2018
अपने भाषण की शुरुआत करते हुए सोनिया गांधी ने सबसे पहले पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को बधाई दी. इसके बाद उन्होंने मोदी सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि राहुल ने बहुत ही चुनौतीपूर्ण समय में ये जिम्मेवारी संभाली है. हमें उनके साथ मिलजुल कर काम करना चाहिए. यह समय हमें अपनी निजी अहम और स्वार्थ देखने का नहीं है.
Today I am saddened to see that Modi govt is weakening & ignoring the schemes & programs (implemented during UPA): Sonia Gandhi at #CongressPlenarySession pic.twitter.com/9sPsZiIIJz
— ANI (@ANI) March 17, 2018
उन्होंने कहा कि आज केवल एक ही बात मायने रखती है कि जिस महान पार्टी से हमारा पुराना नाता है, उसे कैसे और मजबूत बनाई जाए ताकि पार्टी को जीत होगी. पार्टी की जीत देश की जीत होगी, हम सबकी जीत होगी.
सोनिया ने कहा कि आज देखकर बहुत दुख होता है कि हमारी सफल योजनाओं को मोदी सरकार बर्बाद कर रही है, उसे कमजोर कर रही है. मोदी सरकार सत्ता के नशे में मस्त है. उन्होंने कहा कि सत्ता के अहंकार के आगे न कांग्रेस झुकी है ना झुकेगी.
In last 4 years, this arrogant govt has left no stone unturned to destroy Congress. But Congress has never cowered down and it will never cower down: Sonia Gandhi at #CongressPlenarySession pic.twitter.com/CqqkBHMq3j
— ANI (@ANI) March 17, 2018
मोदी सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार विपक्ष के खिलाफ फर्जी मुक़दमे लगाने, मीडिया को सताने का काम कर रही है. उन्होंने कहा इसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी लड़ती रहेगी. उन्होंने कहा कि कुर्सी के लिए पीएम मोदी झूठी नारेबाजी कर रहे हैं, कांग्रेस उन्हें 2019 में सबक सिखाएगी.
First published: 17 March 2018, 15:37 IST