मायावती की लखनऊ रैली में मची भगदड़, दो लोगों की मौत

बीएसपी सुप्रीमो मायावती की लखनऊ में आयोजित रैली में मची भगदड़ के दौरान 2 महिलाओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं. प्रशासन घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा रहा है.
इस भगदड़ के बाद कई बच्चे लापता बताए जा रहे हैं, ऐसे में हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है. बसपा के संस्थापक कांशीराम की दसवीं पुण्यतिथि पर लखनऊ में रैली का आयोजन किया गया था.
Ruckus after BSP Chief Mayawati's rally in Lucknow. pic.twitter.com/Lx8Mfll9nd
— ANI UP (@ANINewsUP) October 9, 2016
इस बीच उत्तर प्रदेश बसपा के अध्यक्ष रामअचल राजभर ने भगदड़ की बात से इनकार किया है. समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में राजभर ने कहा, "एक महिला की मौत उमस भरी गर्मी की वजह से हुई है. भगदड़ जैसी कोई बात नहीं है."
A woman died due to humidity, not because of any stampede: Ramachal Rajbhar,BSP UP state president pic.twitter.com/gxOSeuBysl
— ANI UP (@ANINewsUP) October 9, 2016
मौके पर मौजूद पुलिस और सुरक्षाकर्मी हालात को संभालने में लगे हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है.
संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर बसपा की ओर से आयोजित में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे. मायावती इस बड़ी रैली के जरिए अपना शक्ति का प्रदर्शन कर रही थीं.
First published: 9 October 2016, 2:46 IST