सीबीएसई ने जेईई मेन-2017 की परीक्षा के लिए अनिवार्य किया आधार कार्ड

सीबीएसई ने साल 2017 में होने वाले इंजीनियरिंग के जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (मेन) की परीक्षा के लिए पूरे देश में आधार कार्ट को अनिवार्य कर दिया है.
सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई सूचना के अनुसार आधार कार्ड पेश करने की अनिवार्यता असम, मेघालय और जम्मू और कश्मीर के छात्रों पर लागू नहीं होगी.
इस नियम के लागू होने के बाद अब 2017 में होने वाले जेईई मेन्स की परीक्षा के लिए छात्रों को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा.
इसके साथ ही परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को फॉर्म भरने के समय अपने आधार नंबर का उल्लेख करना पड़ेगा.
वहीं जिन छात्रों के पास आधार कार्ड नहीं हैं, उनके लिए सीबीएसई ने कई शहरों में 'अस्थायी आधार कार्ड सेंटर' बनवाने की व्यवस्था भी कर रहा है. इन अस्थाई आधार कार्ड सेंटरों की सूची भी सीबीएसई की वेबसाइट पर जारी की गई है.