सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार को दी हिदायत, कहा- जल्द लागू कराएं लोकपाल

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को हिदायत देते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि सरकार जल्द ही लोकपाल की नियुक्ति करेगी. हालांकि कोर्ट ने लोकपाल की नियुक्ति को लेकर फिलहाल आदेश जारी करने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि फिलहाल कोई आदेश जारी नहीं किया जा रहा है. कोर्ट 15 मई को सुनवाई करेगा.
बता दें कि कॉमन कॉज की ओर से वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने कहा है कि मोदी सरकार जानबूझकर लोकपाल की नियुक्ति को लटका रही है. वहीं केंद्र की ओर से अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने कहा कि नामचीन हस्ती की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया जारी है.
बता दें कि पिछली सुनवाई में केंद्र ने कहा था कि लोकपाल की नियुक्ति को लेकर मीटिंग हुई है. केंद्र ने कहा था कि सबसे पहले एमिनेंट जूरिस्ट की नियुक्ति करेंगे.
बता दें कि पिछली सुनवाई में केंद्र ने कहा था कि लोकपाल की नियुक्ति को लेकर मीटिंग हुई है. केंद्र ने कहा था कि सबसे पहले एमिनेंट जूरिस्ट की नियुक्ति करेंगे.
पढ़ें-ATM से कैश गायब होने पर राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में मोदी सरकार पर साधा निशाना
इससे पहले अटॉर्नी जनरल ने कहा कि केन्द्र सरकार की चुनाव समिति में लोकपाल चुने जाने की प्रक्रिया चल रही है. अटॉर्नी जनरल ने बताया कि लोकपाल चुनाव समिति ने इस मामले में बीते 10 अप्रैल को बैठक आयोजित की थी. अटॉर्नी जनरल ने कहा कि केन्द्र सरकार ने लोकपाल चुने जाने के लिए लोकपाल चयन समिति का गठन कर दिया है.
First published: 17 April 2018, 15:20 IST