सुशांत सिंह राजपूत केस: सुप्रीम कोर्ट ने दी CBI जांच की अनुमति, कहा- सही थी पटना में दर्ज FIR

Sushant Singh case: सुप्रीम कोर्ट ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई पुलिस को कहा है कि वह जांच एजेंसी को मामले में अब तक एकत्र किए गए सभी सबूत सौंप दे. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पटना में दर्ज एफआईआर कानूनन सही थी. फैसला न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय की एकल पीठ ने यह फैसला सुनाया. यह आदेश रिया चक्रवर्ती द्वारा दायर की गई एक याचिका पर थी, जिसमें पटना में दर्ज एफआईआर के बाद जांच मुंबई ट्रांसफर करने के लिए कहा गया था. शीर्ष अदालत ने 11 अगस्त को याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
ANI के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा ''आज सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के लिए बड़ी जीत है. सुप्रीम कोर्ट ने आज बड़े स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि मुंबई पुलिस ने जो जांच की थी उसका दायरा बहुत सीमित था''.
वकील ने कहा ''कोर्ट ने सबसे बड़ी बात ये कही है कि हम CBI जांच को अपने कोर्ट का भी स्टैम्प दे रहे हैं और कोर्ट की तरफ से भी कह रहे हैं कि जांच CBI से होनी चाहिए. कोर्ट ने ये भी कहा है कि कोई भी मामला जो सुशांत सिंह से जुड़ा है अगर उसमें कोई FIR दर्ज होती है तो वो जांच भी CBI ही करेगी''.
सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले पर SC द्वारा CBI जांच का आदेश देने पर बिहार DGP ने कहा ''मैं बहुत खुश हूं ये अन्याय के विरुद्ध न्याय की जीत है. सर्वोच्च न्यायालय ने जो फैसला दिया है उससे 130 करोड़ जनता के दिल में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के लिए जो आस्था थी वो और ज्यादा दृढ़ हुई है.''
शिवसेना नेता संजय राउत के बयानों पर बिहार DGP ने कहा ''किसी भी राजनीतिक व्यक्ति के आरोप का जबाव देना मेरे लिए उचित नहीं है. माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने प्रमाणित कर दिया कि हम लोगों ने जो स्टैंड लिया वो सही था. कुछ लोगों को बेचैनी थी और छटपटाहट रही होगी कि कहीं उनकी पोल न खुल जाए.''
डीजीपी ने कहा ''नतीजा आएगा, निश्चित आएगा क्योंकि ये केवल एक आदमी की लड़ाई नहीं है, एक परिवार की लड़ाई नहीं है, गुप्तेश्वर पांडेय की कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है, ये हिंदुस्तान की 130 करोड़ जनता जो न्याय चाहती है उसकी लड़ाई है''. ANI के अनुसार बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडेय से जब अभिनेत्री द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर की गई टिप्पणियों के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा ''बिहार के मुख्यमंत्री पर टिप्पणी करने की औकात रिया चक्रवर्ती की नहीं है''.
I am very happy. The Supreme Court's order has strengthened the trust people have in the Court and has assured the nation that justice will be delivered in the #SushantSinghRajput's death case: Bihar DGP Gupteshwar Pandey pic.twitter.com/VFxOgbDrXE
— ANI (@ANI) August 19, 2020
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बीजेपी विधायक और सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदार नीरज सिंह बबलू ने कहा ''हम परिवार की तरफ से उच्चतम न्यायालय का आभार व्यक्त करते हैं. अब उम्मीद है कि CBI जांच होगी तो निश्चित रूप से सुशांत को न्याय मिलेगा''. मुंबई पुलिस आयुक्त, परमबीर सिंह का कहना है कि ''एक बार जब हमें ऑर्डर कॉपी मिल जाती है, तो हम इसकी जांच करेंगे और आगे की कार्रवाई तय करेंगे. हमने सुप्रीम कोर्ट में अपने अधिवक्ताओं से हमें आदेश की प्रति भेजने के लिए बोला है. ''
First published: 19 August 2020, 11:56 IST