पासपोर्ट को लेकर परेशान बूढ़े दम्पति ने दी आत्महत्या की धमकी, सुषमा स्वराज ने ऐसे की मदद

ट्विटर पर सक्रिय रहने के लिए फेमस विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार सुषमा स्वराज ने एक बुजुर्ग दम्पति की सोशल मीडिया के सहारे मदद की है. ट्विटर पर आने वाली शिकायतों पर सुषमा तुरंत की एक्शन लेती हैं. इस बार मामला पासपोर्ट में देरी को लेकर हुआ.
दरअसल, गुजरात निवासी हरिप्रसाद पंडित ने अपनी पत्नी के पासपोर्ट में होने वाली देरी की शिकायत ट्वीट के जरिए की. 72 वर्षीय हरिप्रसाद पंडित ने लिखा कि अगर उनकी पत्नी का पासपोर्ट नहीं मिला तो वो दोनों आत्महत्या कर लेंगे. इस ट्वीट में उन्होंने सुषमा स्वराज को टैग किया.
हरिप्रसाद ने अपनी सारी डिटेल देते हुए ट्विटर पर लिखा, "अगर उनकी पत्नी का पासपोर्ट 10 जून तक नहीं आया तो पत्नी के साथ आत्महत्या कर लेंगे."
— Hari Prasad Pandit (@HariPra55516537) May 27, 2018
उन्होंने ट्वीट में अपना फाइल नंबर, नाम, मोबाइल नंबर भी लिखा. सुषमा स्वराज इस ट्वीट के बाद मदद के लिए आगे आईं और उन्होंने अधिकारियों को मामले को देखने का निर्देश दिया. साथ ही मामले की पूरी रिपोर्ट भी मांगी.
सुषमा स्वराज ने इस मामले में ट्वीट करके कहा , ‘संतोष बहन को आज ही बुलाइये और उनकी शिकायत समझिए. यह मामला क्या है, मुझे इसके बारे में रिपोर्ट भी भेजिये ’.
नीलम : आज ही संतोष बहन को बुला कर उनकी पीड़ा समझो. मुझे रिपोर्ट भेजिए. यह मामला क्या है . @rpoahmedabad pic.twitter.com/oXW0rrcwtk
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) May 28, 2018
क्या था मामला
हरिप्रसाद ने पीटीआई से बातचीत में बताया कि वह पत्नी संतोष बेन को गुर्दे के इलाज के लिए स्पेन ले जाना चाहते थे. उनके अनुसार उनका बीटा और परिवार स्पेन में ही रहता है. ट्वीट करने के बाद एक अधिकारी ने मुझे और मेरी पत्नी को क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय आने को कहा.
हरिप्रसाद ने बताया कि पासपोर्ट का ये मामला 8 महीने से अटका हुआ था. जिस कारन उनकी पत्नी का इलाज नहीं हो पा रहा था. क्योंकि वो स्पेन में अपने परिवार और बेटे के साथ रह कर अपनी पत्नी का इलाज करवाना चाहते थे. इस ममलके में सुषमा स्वराज के हस्तक्षेप के बाद तुरंत ही अधिकारीयों ने उनसे संपर्क किया.
First published: 29 May 2018, 12:30 IST