काबुल से डेढ़ महीने पहले अगवा भारतीय जूडिथ डिसूजा आजाद

अफगानिस्तान के काबुल से करीब डेढ़ महीने पहले अगवा कोलकाता की जूडिथ डिसूजा को सकुशल आजाद करा लिया गया है.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, "जूडिथ अब हम सबके साथ है, सुरक्षित है. जल्द ही वह काबुल से अपने घर लौटेगी. वंदे मातरम!."
Judith D'Souza is with us - safe and in good spirits. She will reach her Motherland at the earliest. Vande Mataram. https://t.co/VAfBWpBAeN
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 23, 2016
जानकारी के मुताबिक जूडिथ शनिवार शाम तक दिल्ली पहुंच जाएंगी. इसके बाद वह कोलकाता जाएंगी. सुषमा स्वराज ने अपने ट्वीट में लिखा, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि जूडिथ डिसूजा को रिहा करा लिया गया है."
पढ़ें: अफगानिस्तान: काबुल में भारतीय महिला का अपहरण
I am happy to inform you that Judith D'souza has been rescued. @jeromedsouza
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 23, 2016
जूडिथ के भाई जेरोम ने बताया था कि उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निवास पर पर जाकर मुलाकात की. स्वराज ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि जूडिथ को वापस लाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करते हुए बताया कि जूडिथ डिसूजा को नौ जून को काबुल से अगवा किया गया था.
Judith was abducted in Kabul on 9th June 2016.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 23, 2016
इसके साथ ही विदेश मंत्री ने अफगानिस्तान प्रशासन को जूडिथ डिसूजा को आजाद कराने के लिए चलाई मुहिम में मदद करने के लिए शुक्रिया भी कहा.
Thank you Afghanistan - for all your help and support in rescuing #Judith.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 23, 2016
सुषमा स्वराज ने जूडिथ की सुरक्षित रिहाई के लिए अफगानिस्तान में भारत के एंबेसडर मनप्रीत वोहरा को बधाई दी. सुषमा ने ट्विटर पर लिखा, "एंबेसडर मनप्रीत वोहरा- आपने एक अभूतपूर्व काम कर दिखाया है."
Ambassador @VohraManpreet - you have done an outstanding job.#Judith
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 23, 2016
आगा खां फाउंडेशन में करती थीं काम
इससे पहले जूडिथ डिसूजा के परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उसकी सुरक्षित रिहाई के लिए अपील की थी. संदिग्ध आतंकवादियों ने 40 साल की जूडिथ को नौ जून को काबुल में उनके दफ्तर के बाहर से अगवा कर लिया था.
जूडिथ वहां आगा खां फाउंडेशन के लिए वरिष्ठ तकनीकी सलाहकार के रूप में काम कर रही थीं. जब उन्हें अगवा किया गया था, उसी हफ्ते वह अपने घर कोलकाता लौटने वाली थीं.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, "मैंने जूडिथ से बात की है. वह आज शाम को दिल्ली पहुंच रही हैं. एंबेसडर मनप्रीत वोहरा उनके साथ हैं."
First published: 23 July 2016, 11:21 ISTI have spoken to Judith. She is reaching Delhi this evening. Ambassador @VohraManpreet is accompanying her.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 23, 2016