लखनऊ से संदिग्ध आईएसआई एजेंट जमालुद्दीन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) और राजस्थान सीआईडी ने मंगलवार को राजधानी लखनऊ से एक संदिग्ध आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया है. संदिग्ध एजेंट की पहचान गाजीपुर जिले के रहने वाले जमालुद्दीन के रूप में हुई है.
FLASH: UP ATS and Rajasthan CID in a joint operation arrested a suspected ISI agent in Lucknow (UP).
— ANI UP (@ANINewsUP) August 23, 2016
पोकरण में गिरफ्तार गोरधन से कनेक्शन
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) दलजीत सिंह चौधरी ने बताया कि लखनऊ से गिरफ्तार हुआ जमालुद्दीन पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट है और वह अपने साथी एजेंटों को धन पहुंचाता था. वह संयुक्त अरब अमीरात से धन हासिल करता था.
उन्होंने बताया कि जमालुद्दीन पर पिछले 27 दिसंबर को राजस्थान के पोकरण में गिरफ्तार किए गए गोरधन सिंह नाम के व्यक्ति को धन पहुंचाने का भी आरोप है. गोरधन सिंह ने भारतीय सेना की गोपनीय जानकारियां आईएसआई को दी थीं. जमालुद्दीन से एटीएस के साथ-साथ राजस्थान की सीआईडी तथा खुफिया एजेंसी एजेंसियां भी पूछताछ कर रही हैं.
First published: 24 August 2016, 1:28 IST