तमिलनाडु: रमजान में सीएम जयललिता बांटेंगी मुफ्त चावल

तमिलनाडु की जयललिता सरकार अगले हफ्ते से शुरू होने वाले रमजान के महीने में मस्जिदों को मुफ्त चावल मुहैया कराएंगी. राज्य की मुख्यमंत्री जयललिता ने इस आदेश को जारी किया है.
सीएम की ओर से कहा गया है कि प्रदेश में 3000 मस्जिदों के लिए 4600 टन चावल को आरक्षित करने का आदेश दिया गया है. मुख्यमंत्री जयललिता ने इस मामले में और जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना की मुस्लिम समाज ने काफी तारीफ की है.
जयललिता ने कहा, "इस साल भी मुझे इस योजना को जारी रखने के मुस्लिम भाइयों के पत्र मिले हैं. इसलिए मैंने इस मामले में सकारात्मक कदम उठाने और चावल विरतरण का आदेश दिया है."
वहीं मुख्यमंत्री के आदेश के बाद शासन की ओर से सभी जिला कलेक्टर्स को रमजान के महीने में सभी मस्जिदों को पर्याप्त मात्रा में चावल की आपूर्ति का आदेश जारी कर दिया गया है. तमिलनाडु सरकार की इस चावल आपूर्ति योजना पर करीब 2.14 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री जयललिता ने तमिलनाडु में इस योजना को साल 2001 में अपने पिछले कार्यकाल के दौरान शुरू किया था.