तमिलनाडु: जंगल की आग में फंस गए ट्रैकिंग पर गए छात्र, एयरफोर्स ने 15 छात्रों को बचाया

तमिलनाडु के थेनी जिले में कुरांगनी पहाड़ के जंगल में आग लग जाने से ट्रैकिंग पर गए करीब 20 स्टूडेंट्स फंस गए. रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन ने ट्वीट कर बताया कि बच्चों को वायु सेना रेस्क्यू कर रही है. 10 से 15 बच्चों को बचा लिया गया है.
यह हादसा थेणी जिले के कुरंगानी के पास एक टॉप स्टेशन पर हुआ. ट्रैकिंग के लिए जंगल में गया स्टूडेंट्स का ग्रुप जब आग में घिर गया तो एक स्टूडेंट ने अपने पिता को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने पर जिला प्रशासन हरकत में आया. फौरन वन विभाग की टीम मौके पर रवाना हुई.
Meanwhile even as we are engaged in the rescue of students in Theni dist of TN #Kurangani #ForestFire, wish to record that @adgpi has rescued a child who had fallen 40feet down a bore well in Dewas, Madhya Pradesh. Operations were on since yesterday.@DefenceMinIndia @PIB_India
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) March 11, 2018
मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने विद्यार्थियों को बचाने के लिए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से संपर्क किया था और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण थेनी के जिलाधिकारी के संपर्क में हैं. सीतारमण ने कई ट्वीट कर बताया कि कोयंबटूर के समीप वायुसेना के सुलुर अड्डे से दो हेलीकॉप्टर बचाव अभियान में सहायता पहुंचाने के लिए भेजे जा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘कुरांगनी में 20 स्टूडेंट्स के जंगल में आग में फंसे होने के मुद्दे पर तमिलनाडु के माननीय मुख्यमंत्री के अनुरोध पर हमने वायुसेना को बचाव में मदद का निर्देश दिया है.’’
Responding to the request from the Hon @CMOTamilNadu on the forest -fire related issue -20 students are caught in Kurangani, Theni district. Instructed @IAF_MCC to help in rescue and evacuation. The Southern Command is in touch with the Collector of Theni. @ThanthiTV @pibchennai
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) March 11, 2018
यह हादसा थेणी जिले के कुरंगानी के पास एक टॉप स्टेशन पर हुआ. ट्रैकिंग के लिए जंगल में गया ग्रुप जब आग में घिर गया तो एक युवती ने अपने पिता को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने पर जिला प्रशासन हरकत में आया. फौरन वन विभाग की टीम मौके पर रवाना हुई.
First published: 12 March 2018, 9:38 IST