पाकिस्तान की गरीबी पर इस भारतीय को आया तरस, भूख से तड़पते देख भिजवाया अनाज और हैंडपंप

पाकिस्तान की गरीबी देख भारत के एक बिजनेसमैन को तरस आ गया. इस बिजनेसमैन को पाकिस्तान के बच्चे भूख और प्यास से तड़पते नहीं देखे गए तो उन्होंने बेहद गरीब जिले में कई बोरी अनाज भिजवा दिए. बिजनेसमैन ने इन इलाकों में 62 हैंडपंप भी लगवाए.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह भारतीय कारोबारी दुबई में रहता है. इस कारोबारी ने भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव से प्रभावित हुए बेहद गरीब इलाके पाकिस्तान के दक्षिण-पूर्व सिंध प्रांत में 62 हैंडपंप लगवाए.
भारतीय बिजनेसमैन जोगिंदर सिंह सलारिया ने जब सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान के बेहद गरीब थारपरकर जिले की दुर्दशा देखी तो उनकी आखों में आंसू आ गए. उसने देखा कि इलाके के बच्चे पानी के लिए बिलखते हैं और भूख से तड़पते हैं.
इलाके की ऐसी स्थिति जानने के बाद जोगिंदर सिंह ने स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद ली और वहां 62 हैंडपंप लगवाए. इसके अलावा उन्होंने भूख से मुक्ति के लिए अनाज की बोरियां भी भिजवाईं. जोगिंदर सिंह सलारिया साल 1993 से संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे हैं. वह परिवहन कारोबार से जुड़े हैं.
राजनाथ सिंह का घटा कद, 8 कैबिनेट कमेटी में सिर्फ दो मेंं मिली जगह, अमित शाह सभी में मौजूद
बांग्लादेशी एक्ट्रेस ने ज्वाइन की BJP तो मच गया बवाल, लोग बोले- नागरिकता बताइए
First published: 6 June 2019, 16:10 IST