Pak अपनी हरकतों से नहीं आ रहा बाज, सीजफायर का उल्लंघन करने पर ढेर हुए 3 पाकिस्तानी सैनिक

पाकिस्तान लगातार कई दिनों से सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तानी सेना की इन हरकतों का जवाब भारतीय सेना लगातार दे रहे हैं. इसी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के तीन जवान मारे गए. पुंछ में सीजफायर का उल्लंघन करने पर भारतीय सेना ने द्वारा जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के तीन सैनिक मारे गए.
ये खबर पाकिस्तानी अखबार DAWN में छपी है. इस खबर के मुताबिक ही भारतीय फायरिंग में पाकिस्तानी सेना के तीन जवान मारे गए हैं. पाकिस्तान के ये जवान रावलकोट के रखचिकरी सेक्टर में तैनात थे. इनके नाम लांस हवलदार अजीज उल्लाह, झंग के सुबेदार मोहम्मद रियाज़ और एबटाबाद के सिपाही शाहिद मंसीब है.
Pakistan Army says 3 soldiers dead in Indian firing, Indian Army sources say toll higher
— ANI Digital (@ani_digital) April 2, 2019
Read @ANI story | https://t.co/69fsHcVX80 pic.twitter.com/oOnjEz4zMU
मालूम हो कि कल पाकिस्तानी सेना द्वारा पुंछ इलाके में सीज़फायर का उल्लंघन किया गया. जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना औऱ भारतीय सेना के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें एक भारतीय सेना शहीद हो गए. इसके साथ ही इस गोलीबारी में 6 साल का एक बच्चा मारा गया.
चुनाव में नेता जी बांटने वाले थे पैसे, नोटों की बोरियां-बक्शे देखकर इनकम टैक्स अधिकारी रह गए हैरान
First published: 2 April 2019, 12:13 IST