2 सितंबर को प्रस्तावित हड़ताल पर अड़े ट्रेड यूनियन, पीएम मोदी ने किया मंथन

शुक्रवार को प्रस्तावित हड़ताल पर ट्रेड यूनियन के रुख में बदलाव नहीं आया है. अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर ट्रेड यूनियन दो सितंबर को हड़ताल पर अडे़ हुए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने हालात पर चर्चा के लिए सोमवार शाम को एक आपात बैठक बुलाई.
सूत्रों के मुताबिक इस आपात बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली, ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल और श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय शामिल हुए. ट्रेड यूनियनों ने सरकार को चेताया है कि दो सितंबर को बैंक, सरकारी ऑफिस और कारखानों में हड़ताल रहेगी.
12 मांगों को लेकर हड़ताल
गौरतलब है कि ट्रेड यूनियनों की 12 सूत्रीय मांगों में न्यूनतम वेतन 18000 रुपये करना शामिल है. इसके साथ ही ट्रेड यूनियन विदेशी निवेश के फैसले के खिलाफ हैं.
पढ़ें: सातवां वेतन आयोग: कर्मचारी यूनियनों ने 4 महीने के लिए टाली हड़ताल
फार्मा और रक्षा क्षेत्र में विदेशी निवेश की शर्तों में लचीलापन लाने के फैसले का ट्रेड यूनियन विरोध कर रहे हैं. उनका मानना है कि इससे राष्ट्रीय हितों के साथ समझौता हो सकता है.