Train Running Status: 15-15 घंटे लेट चल रही हैं ये ट्रेनें, जानिए आपकी गाड़ी आएगी या नहीं

Train Running Status: भारतीय रेलवे (Indian Railway) की कई रेलगाड़ियां(Trains) ठंड और कोहरे की वजह से काफी लेट चल रही हैं. इसमें कई मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों(Express Trains) के अलावा कुछ स्पेशल गाड़ियां(Special Trains) भी शामिल हैं. ये ट्रेनेें उत्तर भारत के विभिन्न भागों में घने कोहरे के कारण लेट चल रही हैं.
देश की राजधानी दिल्ली आने वाली 34 ट्रेनें 15 घंटों की देरी से चल रही हैं. इसकी जानकारी रेलवे अधिकारियों ने मंगलवार को दी. उत्तर रेलवे ने जानकारी दी कि भुवनेश्वर-आनंद विहार ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से 15 घंटे लेट से चल रही है.
इसके अलावा पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस 13 घंटे लेट, लखनऊ-मेरठ एक्सप्रेस 12 घंटे लेट और चेन्नई-हजरत निजामुद्दीन दूरंतो एक्सप्रेस 8.30 घंटे लेट देरी से चल रही है. भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और अमृतसर-नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से छह घंटे लेट चल रही हैं. हैदराबाद-नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस 5.30 घंटे लेट चल रही है.
वहीं, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस पांच घंटे लेट चल रही है. चंडीगढ़-यशवंतपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस चार घंटे तथा हावड़ा-नई दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस तीन घंटे लेट चल रही है. इसके अलावा हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 3.15 घंटे और डिब्रूगढ़-आनंद विहार ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से चल रही हैं.
1 करोड़ से ज्यादा मोबाइल में है यह फेक App, अपने फोन से तुरंत करें अनइंस्टॉल, नहीं तो..
मोदी सरकार ने लॉन्च किया ऐसा ऐप, अब चोर कभी नहीं चुरा पाएगा आपका फोन
First published: 31 December 2019, 16:10 IST