चालान काटने के टूटे 'सारे रिकॉर्ड', जुर्माना राशि सुनकर उड़ जाएंगे होश

इन दिनों ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान काटने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला ओडिशा के संबलपुर से आया है. जहां ट्रैफिक नियम तोड़ने पर नगालैंड के एक ट्रक मालिक पर 6,53,100 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
इस भारी भरकम जुर्माना ने हालिया सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बीते 10 अगस्त को ये चालान काटा गया था जबकि नया मोटर व्हीकल एक्ट पहली सितंबर से लागू हुा था. हालांकि इसकी जानकारी शनिवार को सामने आई है.
सूत्रों के मुताबिक आरटीओ ने जरूरी दस्तावेज नहीं रखने को लेकर भी काटा गया है. ट्रक मालिक पर जनरल ऑफेंस के तहत 100 रुपये, हवा और ध्वनि प्रदूषण के मानकों का उल्लंघन करने पर 1000 रूपये.
वहीं माल वाहन में यात्री ढोने के आरोप में 5000 रुपये, इसी के साथ गाड़ी का इंश्योरेंस नहीं कराने के आरोप में 1000 और बिना अनुमति के वाहन चलाने के आरोप में 5000रुपये का चालान काटा गया है. इससे पहले भी चालान के कई भारी भरकम जुर्माना भरने का मामला सामने आ चुका है.
रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, इन लोगों को किराये में मिल रही 75% तक की छूट