छत्तीसगढ़: माओवादियों से मुठभेड़ में बीएसएफ के दो जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों के साथ शुक्रवार देर रात हुई मुठभेड़ में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए और चार जवान घायल हो गए हैं.
कांकेर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के बांदे थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेचा गांव के जंगल में नक्सलियों ने बीएसएफ के गश्ती दल पर हमला किया.
हमले में बीएसएफ के 122वीं बटालियन के जवान विजय कुमार और राकेश नेहरा शहीद हुए हैं.
बीएसएफ के 117 वीं, 122 वीं बटालियन तथा जिला बल के संयुक्त दल को पंखाजूर क्षेत्र के छोटे बेटिया शिविर से नक्सल विरोधी अभियान में गश्त के लिए रवाना किया गया था. दल जब बेचा गांव के जंगल और नदी के करीब पहुंचा तब नक्सलियों ने दल पर हमला कर दिया.
इस हमले में घायल चार जवानों को रायपुर में भर्ती किया गया है, राज्य के बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों ने फर्जी मुठभेड़ में लोगों को मारे जाने तथा फर्जी आत्मसमर्पण कराने का आरोप लगाया है. नक्सलियों ने बंद का आहवान किया है.