हवा में टकराने से बाल-बाल बचे इंडिगो के दो विमान, एयर होस्टेस समेत 6 घायल

गुवाहाटी में एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया. असम के गुवाहाटी में इंडिगो एयरलाइंस के दो विमान टकराते-टकराते बच गए. इस घटना में 2 एयर होस्टेस समेत 6 लोग घायल हुए हैं.
दोनों विमान में लगभग 300 यात्री सवार थे. यह टक्कर इंडिगो के गुवाहाटी से चेन्नई जा रहे विमान 6E-136 और मुंबई से गुवाहाटी आ रहे विमान 6E-813 के बीच होने वाली थी, जो पायलट की मुस्तैदी से टल गई.
...At same instance aircraft 6E 136 was crossing 6E 813 following protocol pilot took advisory action to maintain desired separation: Indigo
— ANI (@ANI_news) August 3, 2016
जानकारी के मुताबिक, गुवाहाटी से मुंबई जा जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-813 को मानसून के कारण उड़ान में दिक्कत हुई. तब तक फ्लाइट 250-300 फीट चढ़ चुकी थी.
उसी दौरान हवा में आ रही इंडिगो फ्लाइट 6E-136 उसे पार कर गई. इतनी करीब फ्लाइट को देखते हुए पायलट ने प्रोटोकॉल एडवाइजरी को तुरंत सूचना दी और एक सुरक्षित दूरी पर चला गया.
First published: 3 August 2016, 4:23 ISTIndigo flight 6E 813 from Guwahati to Mumbai experienced turbulence due to monsoon, this caused aircraft to climb 250-300 feet..(ctd)
— ANI (@ANI_news) August 3, 2016