LIVE आम बजट 2018: किसानों के लिए 'ऑपरेशन ग्रीन' चलाएगी मोदी सरकार

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट में किसानों के लिए बड़ा तोहफा दिया है. मोदी सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए 11 लाख करोड़ का फंड बनाने का ऐलान किया है. बजट को पेश करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार ने आगामी खरीद की फसलों को उत्पादन लागत से कम-से-कम डेढ़ गुना कीमत पर लेने का फैसला ले लिया है.
देश के किसानों की आमदनी बढ़ाकर साल 2022 तक दोगुना करने का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मौजूदा सरकार के आखिरी पूर्ण बजट में सरकार का संकल्प दोहराया और कहा कि किसानों को लागत से डेढ़ गुना कीमत मिले, इसे सुनिश्चित करने के लिए बाजार मूल्य और एमएसपी में अंतर की रकम सरकार वहन करेगी.
#WATCH Finance Minister Arun Jaitley presents the Union Budget 2018-19 (Source:Lok Sabha TV) https://t.co/7TV5bIrAEH
— ANI (@ANI) February 1, 2018
जेटली ने कहा, 'बाजार के दाम अगर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम हो तो सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि किसानों को बाकी पैसे किसानों को दिए जाएं.' जेटली ने कहा कि इसके लिए नीति आयोग व्यवस्था का निर्माण करेगा.
जेटली ने बताया कि देश में 86 प्रतिशत से ज्यादा किसान छोटे या सीमांत किसान हैं. इनके लिए मार्केट तक पहुंचना आसान नहीं है. इसलिए सरकार इन्हें ध्यान में रखकर इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करेगी.
उन्होंने कहा कि हम वर्षों से कहते आ रहे हैं कि भारत एक कृषि प्रधान देश है. ऐसे में हमें हमारे जिलों में क्लस्टर बेस्ड डिवेलपमेंट मॉडल तैयार करने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि देश के किसानों के अथक परिश्रम का बूते इस साल लगभग 300 मिलियन टन फलों और सब्जियों का रेकॉर्ड उत्पादन हुआ है.
उन्होंने बताया कि ई-नैम को भी हमने किसानों को तहत जोड़ा है. ताकि किसानों को जहां ज्यादा मूल्य मिलती है वहां वह अपने सामान ले जाकर बेच सकें. यह काम मार्च 2019 तक ही खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि जितने गांव हैं उनको कृषि के बाजारों के साथ बढ़िया सड़क मार्गों से जोड़ने की योजना है. हमारे जिले में क्लस्टर मॉडल पर विकसित करने की आवश्यकता है.
Government proposes to launch 'Operation Greens' on the lines of Operation Flood': FM Arun Jaitley #UnionBudget2018 pic.twitter.com/jGGSjijVU5
— ANI (@ANI) February 1, 2018
जेटली ने कहा कि ऐसे पौधे जिनका दवाइयों में इस्तेमाल होता हो उनका भी सरकार उत्पादन बढ़ाने के लिए बढ़ावा देगी. इसके अलावा जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके लिए सरकार पूरा प्रयास कर रही है.
जेटली ने बताया कि ऑपरेशन फ्लड की तौर पर ऑपरेशन ग्रीन लॉन्च की जाएगी. इसके लिए 500 करोड़ रुपये रखे जाएंगे. उन्होंने कहा कि 42 मेगा फूड पार्क बनेगा. वहीं मछली पालन और पशुपालन के लिए 10 हजार करोड़ रुपये रखे गए.
बांस की पैदावर बढ़ाने के लिए वित्त मंत्री ने कहा कि किसान कृषि लोन की सुविधा से वंचित रह जाते हैं, ये बंटाईदार होते हैं, जिनको बाजार से कर्ज लेना पड़ता है. नीति आयोग ऐसी व्यवस्था बना रहा है कि ऐसे किसानों को कर्ज लेने में सुविधा मिले. इसके अलावा मछुआरों और पशुपालकों को भी क्रेडिट कार्ड मिलेगा.
First published: 1 February 2018, 13:11 IST