CM योगी का पाकिस्तानी आतंकी को करारा तमाचा- राम मंदिर पर बोले तो सर्जिकल स्ट्राइक में उड़वा देंगे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना आतंकी मसूद अजहर को चेतावनी दी है. योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राम मंदिर के बारे में बोलोगे तो अगली सर्जिकल स्ट्राइक में मौत के घाट उतार देंगे.
सीएम योगी ने कहा कि राम मंदिर निर्माण मामले में यदि उसने कुछ भी बोला तो भारत अपनी अगली सर्जिकल स्ट्राइक उस पर करेगा. तेलंगाना के विजयनगर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है.
पढ़ें- बुलंदशहर में जब चल रहा था मौत का तांडव, CM योगी लाइट एंड साउंड शो का ले रहे थे मजा !
उन्होंने कहा, "राम मंदिर पर यदि मसूद अजहर ने कुछ भी बोला या धमकी दी तो अगली सर्जिकल स्ट्राइक में उसके जैसे आतंकवादियों को खत्म कर दिया जाएगा. उसके मालिक भी उसे बचा नहीं पाएंगे."
दरअसल, आतंकी मसूद अजहर ने हाल ही में राम मंदिर निर्माण के लिए आगे बढ़ने पर धमकी दी थी. अजहर ने राम मंदिर पर धमकी भरा ऑडियो टेप जारी किया थाा और कहा था कि अयोध्या में यदि राम मंदिर का निर्माण होता है तो भारत में तबाही मचाएगा.