राहुल की 'खाट पंचायत': 25 दिन, 2500 किलोमीटर और देवरिया से दिल्ली की किसान यात्रा

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल इलाके से 25 दिनों की किसान यात्रा का आगाज किया. देवरिया जिले के रुद्रपुर के दूधनाथ बाबा मंदिर मैदान से खाट पंचायत के जरिए राहुल किसानों से सीधा संवाद कर रहे हैं.
27 साल से यूपी की सत्ता में बाहर कांग्रेस ने इस यात्रा में संवाद के लिए खाट पंचायत की रणनीति बनाई है. राहुल इस दौरान मुख्य रूप से किसानों के साथ चर्चा कर रहे हैं. ख़ास बात यह है कि ये चर्चा वो खाट यानी चारपाई पर बैठकर कर रहे हैं और किसानों को कर्ज़ माफी का आश्वासन पत्र भी दिया जा रहा है.
9 अक्टूबर तक 25 हजार किसानों से संवाद
नौ अक्तूबर तक चलने वाली देवरिया से दिल्ली तक की इस यात्रा में राहुल गांधी करीब पचीस हजार किसानों से सीधे मुलाकात करेंगे. राहुल इस यात्रा के दौरान न सिर्फ किसानों के साथ चर्चा करेंगे, बल्कि उनकी सबसे बड़ी चिंता यानी कर्ज की समस्या पर भी मरहम लगाने की कोशिश करेंगे.
राहुल ने कहा है कि देवरिया से दिल्ली तक 2500 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली इस यात्रा का लक्ष्य सरकारी संसाधनों में गरीबों, किसानों और मजदूरों के हक को सुरक्षित करना है. राहुल ने तीन सितंबर को इसको लेकर एक ट्वीट भी किया था.
Uttar Pradesh: Rahul Gandhi’s 2500 km-long ‘Kisan Yatra’ is underway. pic.twitter.com/xfcC8B1M2m
— ANI UP (@ANINewsUP) September 6, 2016
6 Sept से शुरू देवरिया से दिल्ली की मेरी यात्रा – यह अभियान है गरीबों, किसानों और मजदूरों को सरकारी संसाधन में उनका हक दिलाने का
— Office of RG (@OfficeOfRG) September 3, 2016

किसानों के मांग पत्र होंगे इकट्ठे
कांग्रेस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार राहुल की किसान यात्रा देवरिया जिले के पंचलारी कृतपुरा गांव से शुरू होगी और हर-घर तक पहुंच कर किसानों के मांग पत्र इकट्ठे करेगी.
यात्रा के दौरान किसानों से सीधा संवाद कायम करने के लिए खाट पंचायतों का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम बहुत कुछ वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के ‘चाय पर चर्चा’ कार्यक्रम की तर्ज जैसा है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष अपनी इस यात्रा के दौरान कई इलाकों में रोड शो भी करेंगे. यह किसान यात्रा पहले दो दिन के दौरान देवरिया के अलावा कुशीनगर, गोरखपुर, संतकबीर नगर और बस्ती के इलाकों से गुजरेगी. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने ट्विटर पर किसान यात्रा के पहले दिन के कार्यक्रम की जानकारी दी है.
तय कार्यक्रम के मुताबिक पहले दिन राहुल गांधी देवरिया और कुशीनगर होते हुए रात में साढ़े नौ बजे गोरखपुर पहुंचेंगे. यहां सर्किट हाउस में उनका रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है.
Sharing schedule of Day1 of Kisan Yatra. Watch this space for updates on day to day schedule as Yatra progresses pic.twitter.com/i4KpWhsbbb
— Office of RG (@OfficeOfRG) September 3, 2016
किसान यात्रा के दूसरे दिन की शुरुआत गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज से होगी. इस दिन संतकबीरनगर होते हुए रात साढ़े आठ बजे उनका बस्ती पहुंचने का कार्यक्रम है. यहां वह पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे.
Schedule of Day 2 of Kisan Yatra Wednesday, 7th Sept pic.twitter.com/XU1oKPZZU1
— Office of RG (@OfficeOfRG) September 4, 2016
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर यात्रा के पहले तीन दिन के कार्यक्रम की जानकारी दी है. तीसरे दिन यानी आठ सितंबर को बस्ती से गोंडा होते हुए राहुल शाम को फैजाबाद पहुंचेंगे. यहां सर्किट हाउस में वे रात में ठहरेंगे.
Sharing the schedule of Day 3 of Kisan Yatra Thursday, 8th Sept pic.twitter.com/j53lfAeLUD
— Office of RG (@OfficeOfRG) September 5, 2016
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर राहुल गांधी की किसान यात्रा के बारे में ट्वीट किया है. ट्वीट में यूपी के किसानों पर 50 हजार करोड़ के कर्ज का जिक्र करते हुए कहा गया है, "किसानों को उनका हक दिलाने के लिए राहुल गांधी संग आज से शुरू हो रही है देवरिया से दिल्ली किसान यात्रा."
किसानों को उनका हक़ दिलाने के लिए राहुल गांधी संग आज से शुरू हो रही है #देवरिया_से_दिल्ली किसान यात्रा. pic.twitter.com/J3wmRBGhAj
— UP Congress (@UPCC_Official) September 6, 2016
यूपी कांग्रेस की ओर से ट्वीट में जानकारी दी गई है, "राहुल गांधी जी, रोज 'खाट सभा' में लोगों की समस्याओं पर चर्चा करेंगे. देवरिया से दिल्ली की तैयारी पूरे जोर पर!"
First published: 6 September 2016, 10:13 ISTराहुल गांधी जी, रोज़ 'खाट सभा' में लोगों की समस्याओं पर चर्चा करेंगे. #देवरिया_से_दिल्ली की तय्यारी पूरे ज़ोर पर! pic.twitter.com/l1LZA4aOhI
— UP Congress (@UPCC_Official) September 6, 2016