उरी हमला: नायक राजकिशोर सिंह की शहादत को आरा के लोगों ने किया सलाम

उरी हमले में शहीद हुए नायक राजकिशोर सिंह की शहादत को उनके गृहनगर आरा में लोगों ने सलाम किया. नायक राजकिशोर की दिल्ली के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
उनका पार्थिव शरीर बिहार के आरा में लाया गया. यहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीद राजकिशोर सिंह का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान सेना के अफसर भी मौजूद थे.
गौरतलब है कि 18 सितंबर को हुए उरी हमले में भारतीय सेना के अब तक 19 जवान शहीद हो चुके हैं. नायक राजकिशोर सिंह को भी इस हमले में गोलियां लगी थीं. भोजपुर (आरा) के रहने वाले शहीद राजकिशोर बिहार रेजीमेंट के छठे बटालियन में तैनात थे.
Bihar: Mortal remains of Naik Raj Kishor Singh (who succumbed to his injuries, y'day) brought to his village Arrah #UriAttack pic.twitter.com/qlCSw4LQ3L
— ANI (@ANI_news) October 1, 2016
इस बीच बिहार सरकार ने नायक राजकिशोर सिंह के परिजनों को 11 लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया है. उरी हमले के बाद बुधवार देर रात से गुरुवार सुबह तक भारतीय सेना ने पहली बार एलओसी पार करते हुए सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था.
नायक राजकिशोर का पार्थिव शरीर जब उनके गृहनगर आरा में लाया गया, तो यहां शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का तांता लग गया. अंतिम संस्कार में बड़ी तादाद में आस-पास के इलाके से लोग पहुंचे.
First published: 1 October 2016, 10:29 ISTArrah (Bihar): Family members mourn the death of Naik Raj Kishor Singh who succumbed to his injuries, yesterday #UriAttack pic.twitter.com/kc9s9pRnDf
— ANI (@ANI_news) October 1, 2016