Delhi Covid vaccination : 16 जनवरी से हफ्ते में 4 दिन लगेगी वैक्सीन, 81 सेंटरों से होगी शुरुआत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 16 जनवरी को दिल्ली में 81 जगहों पर वैक्सीन लगाई जाएगी. एक जगह पर लगभग 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. हफ़्ते में चार दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को वैक्सीन लगाई जाएगी. केजरीवाल ने कहा ''शुरुआत में हम 81 सेंटर पर वैक्सीनेशन शुरू कर रहे हैं, इसे कुछ दिनों में बढ़ाकर 175 सेंटर कर दिया जाएगा. पूरी दिल्ली में 1,000 सेंटर वैक्सीनेशन के लिए तैयार किए जा रहे हैं.'' दिल्ली के सीएम ने कहा ''केंद्र सरकार से हमें अब तक 2,74,000 वैक्सीन की डोज मिली हैं, ये लगभग 1,20,000 स्वास्थ्य कर्मियों के लिए काफी हैं. दिल्ली में 2,40,000 स्वास्थ्य कर्मियों ने रजिस्टर किया है.''
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार COVID-19 के यूके स्ट्रेन से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या आज 109 तक पहुंच गई. 13 जनवरी तक कोरोना वायरस के इस स्ट्रेन से प्रभावित लोगों की संख्या 102 थी. ब्रिटेन से उड़ानें 8 जनवरी से फिर से शुरू हो गई हैं. यात्रियों को अपनी उड़ान में सवार होने से पहले और भारत पहुंचने के बाद ब्रिटेन में आरटी-पीसीआर परीक्षण से गुजरना होगा. वायरस के प्रसार को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने ब्रिटेन से दिल्ली आने वाले लोगों पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाए हैं.
बुधवार को भारत बायोटेक द्वारा Covaxin की पहली खेप हैदराबाद से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची. Covaxin की तीन बॉक्स दिल्ली से कुरुक्षेत्र (हरियाणा) के लिए रवाना किये गए. कल दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने कहा ''मुझे खुशी है कि 16 तारीख से दिल्ली में वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी. सबसे पहले कोरोना वॉरियर्स को लगेगा. मैं अपील करता हूं कि इसके बारे में भ्रांतियां न फैलाएं. केंद्र सरकार और वैज्ञानिकों ने सभी प्रोटोकॉल फॉलो कर ये दवाई लाई है इसलिए इस पर कोई शंका नहीं होनी चाहिए.
उन्होंने कहा ''मैंने केंद्र सरकार से अपील की थी कि पूरे देश में सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन दी जाए. हम देखते हैं कि वो इस पर क्या फैसला लेते हैं. अगर केंद्र सरकार मुफ्त में नहीं करती है तो जरूरत पड़ने पर हम लोग दिल्ली के लिए ये वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध करवाएंगे.'' भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 16,946 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,05,12,093 हुई.
198 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,51,727 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,13,603 है और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,01,46,763 है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल (13 जनवरी) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 18,42,32,305 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,43,191 सैंपल कल टेस्ट किए गए.