वीर सावरकर को लेकर कांग्रेस के CM भूपेश बघेल के बयान से मचा बवाल, PM मोदी ने ट्वीट किया वीडियो

बीर सावरकर की जयंती पर पीएम मोदी ने उन्हें नमन किया. इसके एक दिन पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन पर विवादित बयान दिया था. जिस पर बवाल मच गया है. छत्तीसगढ़ के कांग्रेस पार्टी से सीएम भूपेश बघेल ने एक दिन पहले पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि के मौके पर रायपुर में कहा था कि सावरकर ने सबसे पहले दो राष्ट्र के सिद्धांत के बारे में विचार किया था. इसके बाद इसे मोहम्मद अली जिन्ना ने अपना लिया.
छत्तीसगढ़ से सीएम ने कहा कि आजादी के साथ ही देश का बंटवारा हुआ था और लोग इसके लिए पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू को जिम्मेदार ठहराते हैं. जबकि हकीकत थी कि वीर सावरकर बंटवारा चाहते थे और उनकी ही सोच को जिन्ना ने जमीन पर कामयाब होने दिया.
Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel while addressing Congress workers on Pandit Jawaharlal Nehru's death anniversary in Raipur earlier today: Vinayak Damodar Savarkar had first thought of the two-nation theory. His theory was taken forward by Muhammad Ali Jinnah. pic.twitter.com/3wOsSVM36M
— ANI (@ANI) May 27, 2019
बघेल ने इसके आगे कहा कि भले ही सावरकर ने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी हो लेकिन जेल जाने के बाद उन्होंने अंग्रेजो को दर्जनों माफी पत्र लिखे थे. इसके बाद जब वह छूटे तो आजादी ते आंदोलन में फिर शामिल नही हुए.
भूपेश बघेल के इस बयान के बाद बीजेपी उन पर हमलावर हो गई है. बीजेपी ने कहा कि आम चुनाव में मिली हार से कांग्रेस हताश है. इसी का परिणाम है कि इस तरह की बातें सामने आ रही हैं. वहीं, आज सावरकर की जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने एक वीडियो ट्वीट कर वीर सावरकर को नमन किया है.
First published: 28 May 2019, 12:10 ISTWe bow to Veer Savarkar on his Jayanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 28, 2019
Veer Savarkar epitomises courage, patriotism and unflinching commitment to a strong India.
He inspired many people to devote themselves towards nation building. pic.twitter.com/k1rmFHz250