Video: 86वां एयरफोर्स डे पर वायुसेना ने आसमान में फहराया तिरंगा, सुखोई-मिग विमानों ने दिखाया जलवा

देश में आज 86वां एयरफोर्स डे बड़े ही उस्ताह के साथ मनाया जा रहा है. आज भारतीय वायु सेना के कई लड़ाकू अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेंगे. देश के लिए आज बहुत ही गर्व का दिन है. इस मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायुसेना के लड़ाकू विमान परेड में अपनी शक्ति दिखाएंगे. भारतीय वायुसेना दिवस के मौके पर पूरी दुनिया भारत के जंगी जहाजों की ताकत देखेगी. इस दौरान वायुसेना के कई बड़े अधिकारी हिंडन एयरफोर्स पर मौजूद रहेंगे.
आज के इस आयोजन में एयरचीफ मार्शल बी.एस. धनोआ समेत वायुसेना के कई बड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे. परेड के दौरान जगुआर, बिसन, MiG-29, मिराज-2000, सुखोई जैसे एयरक्राफ्ट आसमान में अपनी असीम ताकत दिखाएंगे.
#AFDay2018 - SARANG Helicopter Display Team of today comprises of highly motivated & skilled operators of Indian Air Force.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) October 7, 2018
The Team will be performing tomorrow at AFS Hindan on the occasion of 86th Anniversary of IAF.
Read more on https://t.co/mH4N2Ygw6C@SpokespersonMoD pic.twitter.com/BF4AQBj5y9
Indian Air Force @IAF_MCC celebrates its 86th Anniversary today. To mark the occasion, a grand Parade cum Investiture Ceremony to be held at Air Force Station Hindan, Ghaziabad.#AFDay2018 pic.twitter.com/0ZiRy295hn
— All India Radio News (@airnewsalerts) October 7, 2018
हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर होने वाले इस कार्यक्रम की वजह से गाजियाबाद समेत पूरे दिल्ली एनसीआर में ट्रैफिक रूट में बदलाव किए गए हैं. कार्यक्रम के दौरान वायुसेना में रहते हुए उल्लेखनीय सेवा करने वाले सैनिकों को वायुसेना मेडल से सम्मानित किया जाएगा. वायुसेना दिवस के मौके पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत देश के बड़े नेताओं ने शुभकामनाएं दीं.
First published: 8 October 2018, 9:07 IST