- अटल बिहारी वाजपेयी जितने बड़े राजनेता थे उतने ही आला दर्जे के कवि भी थे. उन्होंने तमाम कविताएं लिखीं. अक्सर मंचों से उन्हें लोगो को भी सुनाया.
अटल भारत में दक्षिणपंथी राजनीति के उदारवादी चेहरा रहे और एक लोकप्रिय जननेता के तौर पर पहचाने गए. लेकिन उनकी एक छवि उनके साहित्यिक पक्ष से भी जुड़ी है. उन्होंने अपने जीवन काल में कई कविताएं लिखीं और समय-दर-समय उन्हें संसद और दूसरे मंचों से पढ़ा भी. उनका कविता संग्रह 'मेरी इक्यावन कविताएं' उनके समर्थकों में खासा लोकप्रिय है.


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER
and get Fresh Catch daily

NEWS FLASH
0