मां तो मां होती है...वीडियो वायरल, दो दिन में 16 लाख लोगों ने देखा

मां तो मां होती है... मां को हम एक औरत के रूप में ही देखते हैं, लेकिन क्या एक ट्रांसजेंडर औरत मां हो सकती है? अगर वो मां है तो आखिर वो कैसी मां है. मां का बेटी से रिश्ता किसी शब्द का मोहताज नहीं होता है. एक एेसी ही कहानी को बंया करते हुए ट्रांसजेंडर गौरी सावंत की कहानी सोशल मीडया पर वायरल हो गर्इ है.
विक्स के एक नए विज्ञापन में बच्ची गायत्री तथा उसे गोद लेने वाली मां गौरी सावंत के बीच के गहरे रिश्ते के बारे में बताया गया है. इस वीडियो की शुरुआत गायत्री से ही होती है, जो एक बस में बैठी है और बोर्डिंग स्कूल लौटने की तैयारी कर रही है. वह बताती है कि उसकी मां चाहती हैं कि वह बड़ी होकर डॉक्टर बने, लेकिन वह वकील बनना चाहती है, ताकि अपनी 'मम्मी' की मदद कर सके.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो को विक्स इंडिया के यू-ट्यूब चैनल पर 29 मार्च को अपलोड किया जिसे अब तक 1,713,684 व्यूज मिल चुके हैं.
इस एड को देखकर करण जौहर ने भी सोशल मीडिया पर वाहवाही की है.
First published: 1 April 2017, 15:34 ISTNeeraj...this is truly heartwarming....was extremely moved....such beautiful brevity.... https://t.co/j7TKvFHnnh
— Karan Johar (@karanjohar) March 31, 2017