वीडियो: दयाशंकर सिंह के खिलाफ सड़कों पर उतरा बसपा का आक्रोश

बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी से नाराज कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर गुस्से का इजहार किया. लखनऊ के हजरतगंज इलाके में बसपा कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने दयाशंकर सिंह का पुतला फूंककर उनकी गिरफ्तारी की मांग की.
इस बीच यूपी पुलिस सरगर्मी से दयाशंकर सिंह की तलाश कर रही है. हालांकि न तो वो बलिया में अपने घर पर मिले, न ही लखनऊ के कैसरबाग इलाके में स्थित घर पर उनका कोई पता चल पाया.
WATCH: Mayawati slur: Massive protest by BSP in Lucknow's Hazratganj against Dayashankar Singh.https://t.co/42HZ0CWzds
— ANI UP (@ANINewsUP) July 21, 2016
यूपी पुलिस दयाशंकर सिंह के रिश्तेदारों के घर भी उनकी तलाश में जुटी है. बसपा कार्यकर्ताओं ने दयाशंकर सिंह के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है.
माना जा रहा है कि अभद्र टिप्पणी के आरोप में जल्द दयाशंकर सिंह की गिरफ्तारी हो सकती है. बुधवार को मऊ में दयाशंकर सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. इसके बाद बीजेपी ने उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है.
First published: 21 July 2016, 11:45 IST