डॉक्टरों के आगे झुकी ममता सरकार, की हड़ताल खत्म करने की अपील

हड़ताली डॉक्टरों के आगे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी झुक गई हैं. उन्होंने डॉक्टरों से काम पर वापस लौटने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि वह डॉक्टरों की सभी शर्तें मान रही हैं. ममता बनर्जी ने हड़ताली डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील करते हुए कहा कि हजारों लोग चिकित्सा उपचार की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डॉक्टर्स के साथ हुई मारपीट की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल्द से जल्द सामान्य चिकित्सा सेवाएं फिर से शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध है. हम एक समाधान तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.
West Bengal CM: We've accepted all their demands. I had sent my ministers, principal secy to meet the doctors, waited for 5 hours to meet doctors delegations yesterday & today, but they did not come. You have to give respect to the constitutional body. https://t.co/MzQnUL6iJw
— ANI (@ANI) June 15, 2019
पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों ने अपने ऊपर हुए हमले के खिलाफ हड़ताल शुरू की थी. इस हड़ताल का असर देशभर में दिख रहा है. दिल्ली के एम्स समेत देश के 18 बड़े अस्पतालों के डॉक्टर भी हड़ताल पर चले गए हैं.
ममता बनर्जी की अपील के बाद भी डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म नहीं किया. हड़ताली डॉक्टर अपने रूख पर अड़े हैं. लगातार पांचवें दिन डॉक्टरों की हड़ताल जारी है. ममता बनर्जी ने चिट्ठी लिखकर हड़ताल खत्म करने की अपील की थी.
इसके जवाब में डॉक्टरों ने अपनी मांगों की नई लिस्ट जारी कर दी. हड़ताली डॉक्टर्स ने 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है और कहा है कि उनकी मागें नहीं मानी गईं तो रविवार को 14 अस्पतालों में ओपीडी और रुटीन सर्जरी भी बंद होगी.
मणिपुर: BJP की अगुवाई वाली सरकार में बढ़ा झगड़ा, मुख्यमंत्री की शिकायत लेकर दिल्ली पहुंचे नेता
रेल बजट की 92 साल पुरानी वह परंपरा, जिसे मोदी सरकार ने कर दिया खत्म
First published: 15 June 2019, 18:49 IST