पश्चिम बंगाल में बवाल, BJP सांसद के घर के पास जमकर बमबारी, बच्चे समेत तीन लोग आए चपेट में

West Bengal Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले बवाल मचा हुआ है. बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले से एक बड़ी घटना सामने आई. यहां बीजेपी सांसद के घर के बाहर जमकर बमबारी की गई. इस बमबारी की चपेट में एक बच्चे समेत तीन लोग आ गए, जो गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में जमकर हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तरी 24 परगना के जगदल में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर के बाहर क्रूड बम से हमला किया गया. इस हमले में एक बच्चे समेत तीन लोग घायल हो गए. अर्जुन सिंह बैरकपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद हैं.
West Bengal | Bombs have been hurled at around 15 places & CCTV cameras installed by police have been broken by three people & their associates: BJP MP Arjun Singh in Jagaddal area of Bhatpara, North 24 Parganas
— ANI (@ANI) March 17, 2021
ACP AP Choudhury says, "3 people including a child are injured". pic.twitter.com/dPSbZLcVyC
बीजेपी सांसद के घर के पास इतनी बड़ी घटना होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना उनके घर के नजदीक 18 नंबर गली में हुई. बताया जा रहा है कि करीब 15 स्थानों पर बम से हमले किए गए. बीजेपी सांसद का आरोप है कि पुलिस द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को तीन लोगों ने तोड़ दिया.
इस घटना के सामने आने के बाद बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने हमलों की शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात कही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ अज्ञात लोगों ने 17 नंबर की गली की तरफ बम फेंके थे. हालांंकि बम भाटापारा नगर पालिका के 18 नंबर वार्ड तक पहुंच गए. घटना बुधवार की शाम के समय हुई.
शाम को जैसे ही इलाके में बमबारी शुरू हुई, स्थानीय लोगों में डर के साये में आ गए. घटना के बाबत तुरंत ही जगदल पुलिस को फोन किया गया. मौके पर कथित तौर पर एक बम पुलिस के सामने भी गिरा. घटना के बाद बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 10 दिनों से पुलिस को किसी अनहोनी के बारे में सूचित करने पर भी पुलिस कोई कदम नहीं उठा रही है.
West Bengal Election : राज्यसभा के मनोनीत सदस्य को BJP ने दिया टिकट, कांग्रेस की सभापति को चिट्ठी
First published: 18 March 2021, 10:59 IST