अमित शाह का हेलीकॉप्टर रोकने पर ममता बनर्जी का विवादित बयान- 'वो स्वाइन फ्लू लेकर आ रहे थे'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का नाम लिए बगैर बड़ा बयान दिया है. ममता ने उनके हेलिकॉप्टर रोके जाने को लेकर कहा है कि वह स्वाइन फ्लू लेकर आ रहे थे. वह यहीं नहीं रुकीं उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू है फिर भी हमने आपको पश्चिम बंगाल आने दिया. जबकि ये एक संक्रामक बीमारी है.
बता दें कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को छाती में दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद कुछ दिनों पहले एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां जांच के बाद उन्हें स्वाइन फ्लू की पुष्टि की गई थी.
पढ़ें- Kumbh 2019: कुंभ मेले में सीएम योगी के टेंट में लगी भीषण आग, मच गई अफरा-तफरी
वहीं स्वाइन फ्लू से ठीक होने के बाद अमित शाह पश्चिम बंगाल के मालदा में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. इसके बाद राज्य की ममता सरकार ने उनके हेलीकाप्टर को उतरने की अनुमित नहीं दी थी. हालांकि बाद में अनुमति दे दी गई थी. इसके बाद अमित शाह ने रैली को संबोधित किया था.