सनी देओल के साथ रिश्ते पर मां हेमा मालिनी ने किया था बड़ा खुलासा, यकीन नहीं कर पाएंगे आप

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने आज बीजेपी ज्वाइन कर ली है और अब एक्टर फिल्मी दुनिया से राजनीति के मैदान में पारी खेलने के लिए तैयार हो गए हैं. सनी देओल ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट-सुपरहिट फिल्में की है और इसके अलावा वो हमेशा से ही अपने परिवार का भी खास ध्यान रखते हुए नजर आए हैं. सनी देओल की सौतेली मां और एक्ट्रेस हेमा मालिनी को लेकर चर्चा हमेशा से ही बनी रहती है कि दोनों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं है और इसका खुलासा खुद हेमा ने एक बार किया था.

हेमा मालिनी और सनी देओल के बीच रिश्ते को लेकर एक बार खुद एक्ट्रेस ने अपनी बायोग्राफी 'बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल' के लॉन्च इवेंट के दौरान किया था. हेमा ने कहा था,"जब भी जरूरत होती है, सनी हमेशा साथ होते हैं. जब वो हादसा (साल 2015 में हेमा मालिनी की कार का एक्सीडेंट) हुआ था, तब सनी सबसे पहले मुझे देखने पहुंचे थे. उन्होंने डॉक्टरों से बात की थी और जरूरी निर्देश भी दिये थे. वो हर बात का ख्याल रखते हैं. जिस तरह वो सबका ख्याल रखते हैं वो दर्शाता है कि हमारा रिश्ता कैसा है."

सनी देओल ने साल 1983 में आई फिल्म 'बेताब' से बॉलीवुड में कदम रखा था. सनी को अपनी फिल्मों में रोमांटिक किरदार में कम ही देखा गया है. फिल्मों में उनका इमेज एक्शन हीरो और गुस्सैल स्वाभाव का है. रियल लाइफ में सनी देओल काफी शांत और शर्मिले स्वभाव के हैं. सनी देओल इन दिनों अपने बेटे के लिए फिल्म बना रहे हैं.
गौरतलब है कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी साल 1979 में हुई थी. दोनों ने एक साथ कई हिट फिल्में दी है और धर्मेंद्र ने पहली शादी प्रकाश कौर से की थी. सनी धर्मेंद्र और प्रकाश के बेटे हैं. सनी-बॉबी सहित उनके 4 बच्चे हैं और हेमा और धर्मेंद्र की दो बेटियां आहना और ईशा देओल हैं. हेमा मालिनी मथुरा से बीजेपी की तरफ से सांसद हैं और अब सनी ने भी बीजेपी को थाम लिया है.
डिंपल कपाड़िया से अफेयर की खबर के बाद सनी देओल की जिंदगी में मच गया था तूफान, सामने आया था वीडियो
First published: 23 April 2019, 15:11 IST