डेंगू से डरी मां ने पहले किया कलेजे के टुकड़े का कत्ल फिर की खुदकुशी

चेन्नई में एक मां की ममता पर मच्छर भारी पड़ गया. चेन्नई के नामक्कल में मच्छर के काटने से उसके 6 महीने के मासूम को डेंगू हो गया. मां अपने मासूम का इलाज कराने के लिए प्राइवेट अस्पताल गई. लेकिन जब डॉक्टरों ने उसे उसके बेटे के इलाज का खर्च बताया तो उसके पैरों के नीचे से धरती खिसक गई.
हॉस्पिटल ने महिला के बच्चे के इलाज के लिए रोजाना 5,000 रुपये का खर्च बताया था, जिसे वह वहन नहीं कर सकती थी. इसके बाद वो अपने बच्चे को घर लेकर आई. अपने मासूम को तड़पते देखना उस मां की ममता के लिए बिल्कुल आसान नहीं था. उसे अपने आगे कोई रास्ता नहीं दिख रहा था.
इसके बाद उस मां ने बड़ा फैसला लिया. सोमवार रात को अपने बेटे की हत्या कर उसने खुद आत्महत्या कर ली. मां ने पहले अपने 6 महीने के बेटे को कुएं में फेंक दिया और उसके बाद स्वयं भी उसी कुएं में कूद गई.
जानकारी मिलने पर पुलिस की मदद से दमकल विभाग ने मंगलवार को दोनों के शव कुएं से निकाले. गौरतलब है कि तमिलनाडु में इस वर्ष डेंगू से 27 लोगों की मौत हो चुकी है.