हल्की बारिश और तेज आंधी के बाद विश्व सांस्कृतिक महोत्सव शुरू

यमुना किनारे आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के शुक्रवार से शुरू होने वाले वर्ल्ड कल्चरल फेस्टिवल से ठीक पहले तेज हवाओं के साथ बारिश हो गई. हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही बारिश की भविष्यवाणी कर दी थी. लेकिन इससे कार्यक्रम में थोड़ी देरी के अलावा कोई अन्य तब्दीली नहीं हुई है.
वर्ल्ड कल्चरल फेस्टिवल की शुुरुआत शुक्रवार शाम पांच बजे होनी थी. लेकिन इससे करीब एक घंटा पहले ही बादल छा गए. तेज हवाएं चलीं और फिर हल्की बूंदाबांदी हुई. आयोजन स्थल पर कुर्सियों व अन्य स्थानों को तुरंत ढका गया.
लेकिन पांच बजने से पहले ही बारिश थम गई, पांच बजने के कुछ मिनट बाद ही कार्यक्रम शुरू हो गया. इस दौरान मंच से ऐलान भी किया गया कि यह बारिश भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हुई है.
मौसम केबद ले मिजाज पर चुटकी लेते हुए श्री श्री रविशंकर ने कहा कि उन्होंने बारिश के देवता को यमुना को पुनर्जीवनदे ने के लिए आह्वान किया था. इतना ही नहीं बारिश के तुरंत बाद तकरीबन पौन पांच बजे एक साथ दो इंद्रधनुष भी आसमान में देखे गए.