World Cup 2019: SA के खिलाफ टीम इंडिया मैदान पर, PM मोदी ने ऐसा ट्वीट कर जीत लिया दिल

ICC World Cup 2019 में भारत अपना पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने उतर चुकी है. टीम इंडिया जैसे ही ग्राउंड पर मैच खेरने उतरी पीएम मोदी ने एक ट्वीट किया. पीएम मोदी के इस ट्वीट ने लोगों का दिल जीत लिया.
टीम इंडिया की हौसलाफजाई करते हुए पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत कर चुकी है. उनको शुभकामनाएं. यह टूर्नामेंट अच्छे क्रिकेट का गवाह बने और खेल भावना का जश्न मना सके. खेल भी और दिल भी जीतो."
As #TeamIndia begins it’s #CWC19 journey today, best wishes to the entire Team.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 5, 2019
May this tournament witness good cricket and celebrate the spirit of sportsmanship.
खेल भी जीतो और दिल भी ! #INDvSA
गौरतलब है कि आज वर्ल्ड कप के 8वें दिन टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला मैच खेल रही है. टीम इंडिया को वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार बताया जा रहा है. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. फिलहाल अफ्रीका की हालत खराब है. खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका ने 27 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं.
टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शुरुआत में ही सफलता दिलाई. बुमराह ने शुरु में ही दो विकेट भारत की झोली में डाल दिए थे. इसके बाद दोनों स्पिनरों युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने भी जबरदस्त गेंदबाजी की. चहल ने भी भारत को दो विकेट दिलाए और यादव ने एक सफलता दिलाई है.
Wicket No. 2 for @Jaspritbumrah93. QDK departs, South Africa 24/2 after 5.5 overs.
— BCCI (@BCCI) June 5, 2019
Live - https://t.co/Ehv6d9cOXp #TeamIndia pic.twitter.com/oecXojHPmQ
टीमें- भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, केदार जाधव, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह.
दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, हाशिम अमला, रैसी वैन डर डुसेन, डेविड मिलर, जेपी डुमिनी, एन्डिले फेलुकवायो, कगिसो रबाडा, क्रिस मॉरिस, इमरान ताहिर और तबरेज शम्सी.
मोदी राज में बेरोजगारों के जल्द आ सकते हैं अच्छे दिन, देश भर में रोजगार सर्वे कराएगी सरकार
First published: 5 June 2019, 17:10 IST