यशवंत सिन्हा ने एएसजी मुद्दे पर की मोदी सरकार की आलोचना
कैच ब्यूरो
| Updated on: 10 February 2017, 1:49 IST

केंद्र की अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में विदेश मंत्री रहे बीजेपी मार्गदर्शक मंडल के सदस्य यशवंत सिन्हा ने एक बार फिर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है. यशवंत सिन्हा ने एनएसजी की सदस्यता पाने के लिए भारत के असफल प्रयासों पर मोदी सरकार की जमकर आलोचना की है.
उन्होंने कहा कि इसकी कोई जरूरत नहीं थी और भारत को आवेदक के तौर पर इस समूह में शामिल नहीं होना चाहिए. सिन्हा के मुताबिक भारत को एनएसजी की सदस्यता स्वीकार नहीं करनी चाहिए, क्योंकि उसे जो जरूरत थी, वह पहले ही पा चुका है.
सिन्हा ने कहा कि एनएसजी की सदस्यता पाने के लिए मोदी सरकार ने जिस तरह से उत्सुकता दिखाई, उसकी कोई आवश्यकता थी ही नहीं.
इसके अलावा पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा ने एनडीए सरकार के पाकिस्तान से निपटने के तरीकों पर भी सवाल उठाए.