यशवंत सिंहा ने छोड़ी BJP, पार्टी की राजनीति से लिया संन्यास

पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने आज बीजेपी छोड़ने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि मैं आज दलगत राजनीति से संन्यास लेता हूं और बीजेपी के साथ सभी संबधों को समाप्त करता हूं. पटना में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने सन्यास की घोषणा की.
उन्होंने कहा, ''आज से चार साल पहले मैंने चुनावी राजनीत से संन्यास ले लिया था. जब मैंने मना कर दिया था कि मैं 2014 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा, तब मेरे मन में यह था कि अब चुनाव नहीं लड़ूंगा. चार साल गुजर गए कुछ लोगों ने समझा कि मेरे दिल की धड़कन भी बंद हो गई है. लेकिन मेरा दिल आज भी धड़कता है और अपने देश के लिए धड़कता है.''
उन्होंने कहा कि जब देश मुसीबत में था, पटना ने रास्ता दिखाया था. आज भी देश को पटना रास्ता दिखाएगा. आरोप लगाया कि गुजरात चुनाव के कारण संसद का सत्र छोटा किया गया, देश में ऐसा कभी नहीं हुआ. हम देश की हालत पर विचार करने आए हैं. देश की परिस्थिति चिंताजनक है.
Today I am taking 'sanyas' from any kind of party politics, today I am ending all ties with the BJP: Former Finance Minister Yashwant Sinha in Patna. pic.twitter.com/cOvInznyza
— ANI (@ANI) April 21, 2018
गौरतलब है कि समय-समय पर अपने बयानों से मोदी सरकार को असमंजस में डालने वाले यशवंत सिंहा पार्टी में कई अहम पदों और वाजपेयी सरकार में वित्त मंत्रालय का पदभार संभाल चुके हैं. वह पिछले कई वर्षों से पार्टी में हाशिए पर चल रहे थे.
कौन हैं यशवंत सिंहा?
यशवंत सिन्हा नौकरशाह रह चुके हैं. सन 1970 के दशक में जय प्रकाश नारायण के समाजवादी आन्दोलन से प्रभावित होकर उन्होंने जनता दल के टिकट पर भारतीय राजनीति में प्रवेश किया. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में प्रवक्ता और विदेश मंत्री के तौर में काम किया. उन्होंने कई अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों और सामाजिक और राजनैतिक प्रतिनिधि मंडल में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.
First published: 21 April 2018, 14:31 IST