27 साल बाद कनाडा में हुई इतनी भीषण गोलीबारी, 5 की मौत

कनाडा के स्केटचेवन शहर के ला लोश कम्युनिटी स्कूल में हुई गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई है. शुक्रवार को हुई इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
इस घटना की जानकारी देते हुए कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बताया, 'स्कूल में हुई गोलीबारी के बाद एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है.'
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस घटना के बाद शुक्रवार दोपहर को इलाके की घेराबंदी कर दी गई और लोगों से स्कूल से दूर रहने को कहा गया है.
क्यों बंदूकों पर नियंत्रण भी सामूहिक गोलीबारी नहीं रोक पा रहा अमेरिका में?
ला लोश स्कूल में हुआ हमला 1989 में मॉन्ट्रियल के इकोले पॉलीटेक्निक कॉलेज में हुए हमले के बाद बड़ा हमला है. उस हमले में 14 लोग मारे गए थे जिनमें 10 छात्राएं थीं.
कनाडा में गोलीबारी की घटनाएं अमेरिका की तरह आम नहीं हैं. यहां पर हथियारों पर नियंत्रण के लिए ज्यादा कड़े कानून हैं.