फिलीपींस में आया 6.3 तीव्रता का भूकंप, जानमाल का नुकसान नहीं

फिलीपींस के दक्षिणी हिस्से में शनिवार की सुबह 6.3 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया, लेकिन इससे सुनामी का कोई खतरा नहीं है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के अनुसार, भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह छह बजकर 53 मिनट पर आया.
भूकंप का केन्द्र मिंडानाओ द्वीप के दवाओ शहर से करीब 100 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था. भूकंप के समय दावाओ के लोग अपने घरों में सो रहे थे, जो भूकंप के झटके से जाग गए.
प्रशासानिक अधिकारियों ने बताया कि दवाओ दक्षिण-पश्चिमी फिलीपींस का प्रमुख शहर है और यहां करीब 15 लाख लोग रहते हैं.
फिलीपींस के ज्वालामुखी एवं भूकंप विज्ञान संस्थान के प्रमुख रेनाटो सोलिडम ने एएफपी को बताया, "भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है. हमें इससे किसी प्रकार के बड़े नुकसान की आशंका नहीं है."
इसमें कहा गया है कि सुनामी का कोई खतरा नहीं है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने अपने शुरुआती आकलन के आधार पर कहा है कि भूकंप के झटके से किसी बड़े खतरे की आशंका नहीं है.
इसका केन्द्र 62 किमी की गहराई पर था. हवाई स्थित पैसेफिक सुनामी वार्निंग सेंटर ने कहा कि इस भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है.