न्यूयॉर्क पोस्ट ने छापी डोनाल्ड ट्रंप की बीवी की न्यूड फोटो

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर से प्रकाशित टैबलॉइड न्यूयॉर्क पोस्ट ने रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलेनिया ट्रंप की नग्न तस्वीरें प्रकाशित की है. तस्वीरों के साथ छपी खबर के मुताबिक मेलेनिया ट्रंप की ये तस्वीरें साल 1990 की हैं, जब वो मॉडलिंग किया करती थीं.
न्यूयॉर्क पोस्ट में रविवार को प्रकाशित अपने अंक में पहले पन्ने पर मेलानिया की नग्न तस्वीर छापी है और उसके नीचे लिखा है, ‘संभावित प्रथम महिला को आपने इस तरह पहले कभी नहीं देखा होगा.’
अखबार की खबर में बताया गया है कि इनमें से प्रकाशित कुछ तस्वीरें ‘शायद ही कभी देखी गई होंगी.' बताया जा रहा है कि छपी तस्वीरें फ्रांस की पुरूषों की एक पत्रिका के लिए ली गई थीं. इस पत्रिका का प्रकाशन अब बंद हो चुका है. ये तस्वीरें फ्रांस के फोटोग्राफर एले दे बासेविले ने ली थी.
गौरतलब है कि स्लोवेनिया में जन्मी मेलेनिया उस समय 25 साल की थीं, जब उन्होंने पत्रिका के लिए नग्न तस्वीरें खिचवाईं थीं. छपी तस्वीरों के बारे में ट्रंप ने स्वंय न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि, ‘उस दौर में मेलेनिया बेहद सफल मॉडलों में से एक थीं और उन्होंने कई फोटो शूट किए जिनमें से कई तो कवर और प्रमुख पत्रिकाओं के लिए थे. यह तस्वीर एक यूरोपीय पत्रिका के लिए ली गई थी, लेकिन तब तक मेरी और मेलेनिया की मुलाकात नहीं हुई थी. यूरोप में इस तरह की तस्वीरें बहुत आम होती हैं.’
ट्रंप से मेलेनिया की मुलाकात साल 1998 में न्यूयॉर्क फैशन वीक के दौरान हुई थी. उसके बाद साल 2005 में दोनों ने शादी कर ली थी.
प्रकाशित तस्वीरों के मामले में ट्रंप के सलाहकार जेसन मिलर ने कहा है कि न्यूयॉर्क पोस्ट के रविवारीय कवर पर मेलेनिया की न्यूड तस्वीरें छपने से हमें कोई समस्या नहीं है. मिलर ने कहा, ‘इसमें शर्मिंदा की कोई बात ही नहीं है. तस्वीरों में दिख रहा है कि वह एक खूबसूरत महिला हैं.’