अमेरिकी छात्र को उत्तर कोरिया में 15 साल की जेल

उत्तर कोरिया ने 21 वर्षीय अमेरिकी छात्र ओट्टो वार्मियर को 15 साल सश्रम कारावास की सजा सुनायी है.
ओट्टो को 'सरकार के खिलाफ अपराध' का दोषी पाया गया है. अमेरिका ने कहा है कि उत्तर कोरिया इस छात्र का इस्तेमाल प्रोपगैंडा के लिए कर रहा है.
ओट्टो अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जिनिया के छात्र हैं. वो उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग घूमने गए थे.
उनपर आरोप है कि उन्होंने अपने होटल के नजदीक एक प्रतिबंधित क्षेत्र से राजनीतिक पोस्टर चुराया था.
चीन की सरकारी एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार उत्तर कोरिया की सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अपना फैसला सुनाया.
मानवाधिकार संस्था ह्यूमन राइट वाच की एशिया इकाई ने उत्तर कोरिया के फैसले की आलोचना की है. संस्था ने इसे स्तब्ध कर देने वाला और अस्वीकार्य बताया है.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में हाल ही में उत्तर कोरिया द्वारा किए गए परमाणु परीक्षण और रॉकेट लॉन्च के बाद उसपर नए प्रतिबंध लगाए थे.
वहीं दक्षिण कोरिया ने अमेरिका के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास किया. जिसके बाद दोनों देशों में तनाव बढ़ गया.