काठमांडू में बांग्लादेश का विमान क्रैश, 50 की मौत

नेपाल की राजधानी काठमांडू के एयरपोर्ट में सोमवार को एक विमान हादसे की खबर है. लैडिंग करते समय काठमांडू एयरपोर्ट पर ये खतरनाक हादसा हुआ. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक इस हादसे में करीब 50 लोगों के मारे जाने की खबर है. रॉयटर्स ने नेपाल के आर्मी के प्रवक्ता के बयान के आधार पर ये आकंडा़ दिया है.
#UPDATE #Nepal plane crash kills at least 50, reports Reuters quoting army spokesman #Kathmandu
— ANI (@ANI) March 12, 2018
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक करीब 71 लोग इस विमान में सवार थे. इनमें 37 पुरुष, 27 महिलाएं और दो बच्चे शामिल थे. इनके अलावा विमान के चार क्रू मैंबर भी विमान में सवार थे. हालांकि फिलहाल विमान के हादसे होने की वजह साफ नहीं हो पाई है. अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरते वक्त विमान अपना संतुलन खो बैठा और हादसे का शिकार हो गया.
#WATCH: Latest visuals from Tribhuvan International Airport, Nepal. Police official says at least 38 killed, 23 injured in #Kathmandu plane crash; 10 people still unaccounted for. pic.twitter.com/eLhuR8A7cz
— ANI (@ANI) March 12, 2018
ये यात्री विमान बांग्लादेश का था. इस हादसे के बाद प्लेन में आग लग गई. यूएस बांग्लादेश एयरलाइंस बांग्लादेश की प्राइवेट विमान कंपनी है. ये विमान बांग्लादेश की राजधानी ढाका से काठमांडू आ रहा था. एयरपोर्ट के प्रवक्ता के अनुसार, विमान में करीब 71 यात्री मौजूद थे. अभी तक किसी भी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं आई है. नेपाल के मीडिया के मुताबिक, प्लेन S2-AGU, बॉम्बार्डियर डैश 8 Q400 है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
First published: 12 March 2018, 17:50 IST