पाकिस्तान को हवाई क्षेत्र बंद करने से हुआ तगड़ा नुकसान, इतने अरब की लगी चपत
न्यूज एजेंसी
| Updated on: 19 July 2019, 15:12 IST

पाकिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) द्वारा हवाई क्षेत्र पर फरवरी से प्रतिबंध लगाने के कारण उसे 8.5 अरब रुपये का नुकसान हुआ है. पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है. पाकिस्तान के विमानन मंत्री गुलाम सरवर खान ने गुरुवार को कहा, "यह हमारे संपूर्ण (विमानन) उद्योग के लिए बहुत बड़ा नुकसान है."

खान ने आगे कहा, "लेकिन इस प्रतिबंध से पाकिस्तान से ज्यादा भारत प्रभावित हुआ है. भारत को लगभग दोगुना नुकसान हुआ है. लेकिन, इस मोड़ पर दोनों तरफ से शांति और सामंजस्य आवश्यक है."
पाकिस्तान में 25 जुलाई को विपक्ष मनाएगा काला दिवस, जानें क्या है वजह
First published: 19 July 2019, 15:12 IST