कोरोना वायरस: दुनियाभर में अब तक 37 हजार से अधिक मौतें, भारत में बढ़े संक्रमण के मामले

Corona Virus Outbreak: कोरोना वायरस (Corona Virus) दुनियाभर में कोहराम मचा रहा है. अमेरिका (America) जैसा शक्तिशाली देश भी कोराना वायरस से बुरी तरह से प्रभावित हुए है. अमेरिका में पिछले तीन दिनों में मरने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है और ये संख्या तीन हजार को पार कर गई है. वहीं इटली (Italy) में भी कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है और ये आंकड़ा एक लाख को पार कर गया है. भारत में भी कोरोना संक्रमण (Coroan Infection) के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि हालात अभी भी काबू में हैं. भारत (India) में कोरोना से 12 सौ से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए हैं और मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है.
वैश्विक महामारी (Global Pandemic) बन चुके कोरोना वायरस ने दुनिया को अलग-थलग कर दिया है. दुनियाभर में रोजगार-कारोबार व्यापार सबकुछ थम गया है. दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका भी कोरोना वायरस के सामने हार मानने लगा है, यही वजह है कि अमेरिका में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के संक्रमण को रोक पाने में अमेरिका पूरी तरह से नाकाम हो गया है. जिसके चलते अमेरिका में अब तक 164,253 लोग कोरोना के संक्रमित हो चुके हैं. जबकि दुनियाभर में अब तक कोरोना से 785,775 लोग संक्रमित हो गए हैं.
अमेरिका में मरने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. यहां 3,165 लोगों की मौत हो गई है. जबकि दुुनियाभर में मरने वालों की संख्या 37,815 हो गई हैं. वहीं दूसरी ओर भारत में कोरोना के मामले धीरे-धीरे बढ़ते जा रहे हैं. भारत में अब तक कोरोना के 1,251 मामले सामने आ चुके हैं वहीं 32 लोगों की मौत हो चुकी है. हालात के बेहतर होने की उम्मीद इस बात से लगाई जा सकती है कि भारत में अब तक इलाज के बाद 102 लोग ठीक भी हो चुके हैं और 1,117 लोगों का इलाज चल रहा है.
कोरोना वायरस का खौफ: सुपरमार्केट में आई महिला को छींक तो फेंक दिया 26 लाख का सामान
अमेरिका के बाद इटली में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख को पार गई है. इटली में अब तक 101,739 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 11,591 लोगों की मौत हो चुकी है. इटली में 14,620 लोगों को इलाज के बाद ठीक किया जा चुका है. लेकिन अमेरिका में इलाज के बाद ठीक होने वालों की संख्या काफी कम है. अमेरिका में अब तक इलाज के बाद सिर्फ 5,506 लोग ठीक हुए हैं. स्पेन मे भी कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. यहां अब तक कोरोना संक्रमण के 87,956 मामले सामने आए हैं इनमें से 7,716 लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं चीन पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि चीन कोरोना प्रभावित और मरने वालों की संख्या छिपा रहा है. क्योंकि चीन में पिछले एक सप्ताह में संक्रमण और मरने वालों की संख्या में चमत्कारिक कमी दर्ज की गई है. चीन में अब तक संक्रमण के 81,518 मामले सामने आए हैं और मरने वालों की संख्या 3,305 हो गई है. फ्रांस, ईरान और इंग्लैंड में कोरोना से मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. फ्रांस में कोरोना के 44,550 मामले सामने आए हैं और 3,024 लोगों की मौत हुई है. वही ईरान में कुल 41,495 मामले सामने आए हैं और 2,757 लोगों की मौत हुई है. वहीं इंग्लैंड में कोरोना संक्रमण के कुल 22,141 मामले सामने आए हैं और 1,408 लोगों की मौत हुई है.

स्विटजरलैंड में कोरोना के मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं यहां अब कोरोना संक्रमण के कुल मामले 15,922 हो गए हैं और यहां 359 लोगों की मौत हो गई हैं. इसके अलावा बेल्जियम और नीदरलैंड्स में कोरोना संक्रमण के क्रमशः 11,899, 11,750 मामले सामने आए हैं और यहां 513-864 लोगों की मौत हो चुकी है. तुर्की भी ऐसे देशों की सूची में शामिल हो गया हैं जहां कोरोना संक्रमण के दस हजार से अधिक मामले सामने आए हैं.

तुर्की में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,827 हो गई हैं और यहां 168 लोगों की मौत हुई हैं. दक्षिण कोरिया दुनिया का आखिरी देश है जहां कोरोना के मामले दस हजार से कम है. दक्षिण कोरिया में अब तक 9,786 मामले सामने आए हैं और यहां 162 लोगों की मौत हुई हैं. वहीं ऑस्ट्रिया में 9,618 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और यहां 108 लोगों की मौत हुई है.
चीन में सबसे पहले ये महिला हुई थी कोरोना पॉजिटिव, उसके बाद दुनियाभर में मच गई तबाही
कोरोना वायरस ने स्पेन में बरपाया कहर, राजकुमारी मारिया टेरेसा का निधन, अब तक 5,982 लोगों की मौत
कोरोना वायरस की महामारी का इस देश में नहीं है कोई खौफ, आमदिनों की तरह चल रहा जीवन
First published: 31 March 2020, 9:05 IST