Corona Virus Update: दुनियाभर में मरने वालों की संख्या हुई पांच लाख 81 हजार, भारत में 9.37 लाख संक्रमित

Corona Virus Pandemic: कोरोना वायरस (Corona Virus) दुनियाभर के देशों में जमकर तांड़व मचा रहा है. इससे होने वाली मौतों के आंकड़े और संक्रमितों की संख्या (Number of infected) लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है. कुल मिलाकर कोविड-19 (COVID-19) की वजह से दुनियाभर (Worldwide) के हालात बेहद खराब है और उम्मीद की कोई किरण नजर नहीं आ रही है. कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) और दवाई जल्द से जल्द बनाने के तमाम दावे तो किए जा रहे हैं लेकिन उन पर पूरी तरह से यकीन कर पाना अभी मुश्किल है.
दुनियाभर में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) से पांच लाख 81 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी है. अमेरिका (America), ब्राजील (Brazil) और भारत (India) क्रमशः दुनिया के तीन सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित (Corona Infected) देश बने हुए हैं. दुनिया के करीब आधे कोरोना मरीज इन्ही देशों में हैं और करीब चालीस फीसदी से ज्यादा मौतें भी इन्ही देशों में हुई हैं. पूरी दुनिया में अब तक एक करोड़ 34 लाख 56 हजार 344 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से पांच लाख 85 हजार 154 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं 78 लाख 47 हजार 111 लोग इलाज के बाद ठीक भी हो चुके हैं.
हालांकि दुनियाभर में अभी भी 50 लाख 28 हजार 079 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान दुनियाभर में दो लाख 25 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान करीब 6200 लोगों की जान गई है. अमेरिका (America) में कोविड-19 संक्रमितों (COVID-19 Infected) की संख्या बढ़कर 35 लाख 45 हजार 077 हो गई है. इनमें से एक लाख 39 हजार 143 लोगों की मौत हो चुकी हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान यहां संक्रमण (Infection) के 65,594 नए मामले सामने आए हैं और 935 लोगों की मौत हुई है.
राजस्थान : अब भी कर सकते हैं सचिन पायलट बड़ा खेल, कांग्रेस की मीटिंग में नहीं पहुंचे 22 विधायक

Rajasthan: सचिन पायलट पर कांग्रेस ने लिया बड़ा एक्शन, डिप्टी CM और प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया
वहीं 16 लाख 195 मरीज इलाज के बाद ठीक भी हो चुके हैं. अमेरिका में अभी भी 18 लाख 5 हजार 739 लोग कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं. अमेरिका के बाद ब्राजील (Brazil) के हालात सबसे ज्यादा खराब है. यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. अब तक यहां 19 लाख 31 हजार 204 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं जिनमें से 74,262 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 12 लाख 13 हजार 512 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं. हालांकि ब्राजील में अभी भी छह लाख 43 हजार 430 लोग कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं.

पिछले चौबीस घंटों के दौरान यहां 43,245 नए मामले सामने आए हैं और 1,341 लोगों की मौत हुई है. भारत (India) के हाल भी कुछ ब्राजील जैसा ही है. भारत में अब तक 9 लाख 37 हजार 487 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 24,315 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं 5 लाख 93 हजार 080 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. हालांकि यहां अभी भी तीन लाख 20 हजार 92 लोग कोरोना से पीड़ित हैं. पिछले 24 घंटे को दौरान यहां 29,842 नए मामले सामने आए हैं और 588 लोगों की जान गई है. जो अब तक का एक दिन में आने वाले सबसे ज्यादा मामले हैं.
Rajasthan: सचिन पायलट ने डिप्टी CM और प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाए जाने के बाद किया ऐसा ट्वीट

भारत के बाद रूस (Russua) में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7 लाख 39 हजार 947 हो गई है. वहीं 11,614 लोगों की मौत हो चुकी हैं. पिछले चौबीस घंटों के दौरान यहां 6,248 नए मामले सामने आए हैं और 175 लोगों की मौत हुई है. रूस में अब तक पांच लाख 12 हजार 825 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं हालांकि यहां अभी भी दो लाख 15 हजार 508 लोग कोरोना से पीड़ित हैं.
खेत में निकले घड़े को भूत समझकर भागे लोग, खोलकर देखने पर मिला इतना खजाना उड़ गए होश
उधर दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं यहां अब तक 298,292 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से 4,346 लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं 146,279 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. यहां अभी भी 147,667 लोग कोरोना से पीड़ित हैं. पिछले चौबीस घंटों के दौरान यहां 10,496 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं और 174 लोगों की मौत हुई है.
क्या जितिन प्रसाद भी कांग्रेस से करने वाले हैं बगावत? लिखा- मुश्किल वक्त में सचिन पायलट के साथ
First published: 15 July 2020, 7:59 IST