कोरोना का कहर: किस देश में कितनी मौतें, कितने संक्रमित, यहां देखें पूरे आंकड़े

Corona Virus Outbreaks: कोरोना वायरस का संक्रमण अबतक दुनियाभर (Worldwide) के 121 देशों में फैल चुका है. जिसके चलते विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी इसे महामारी घोषित कर दिया. चीन (China) के वुहान शहर (Wuhan City) से फैले इस वायरस (Virus) ने अबतक दुनियाभर में 4,636 लोगों की जान ले ली है. कोरोना वायरस (Corona Virus) से अबतक 126,483 लोग संक्रमित हो चुके हैं. सबसे बुरी हालत चीन की है. यहां अबतक कोरोना के 80,796 मामले सामने आए हैं. इनमें से 3,169 लोगों की मौत हो चुकी है. 14,819 लोग अभी भी कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं. इनमें से 4,257 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं 62,808 लोगों को इजाल के बाद स्वस्थ बताया गया है.
चीन के बाद दुनियाभर में सबसे बुरी हालत इटली है. यहां अबतक कोरोना के 12,462 मामले सामने आए हैं. जिनमें से 827 लोगों की मौत हो गई है और अभी भी 10,590 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ रहे हैं. इनमें से 1,028 की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. इटली (Italy) में कुल 1,045 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है.
इटली के बाद ईरान (Iran) में कोरोना ने सबसे अधिक तबाही मचाई है. यहां अबतक कोरोना के 9,000 मामले सामने आए हैं. इनमें से 354 लोगों की मौत हो गई है. वहीं अभी भी 5,687 लोग अभी भी कोरोना का दंश झेल रहे हैं. वहीं 2,959 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इसके अलावा दक्षिण कोरिया (South Korea) में 7,869 मामले दर्ज किए गए हैं इनमें से 66 लोगों की मौत हो गई है. 7,470 लोग अभी भी कोरोना के संक्रमण से जूझ रहे हैं इनमें से 54 लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

फ्रांस में कोरोना के कुल 2,281 मामले दर्ज किए गए हैं इनमें से 48 लोगों की मौत हो गई है. 2,221 लोग अभी भी कोरोना से पीड़ित हैं इनमें से 105 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. स्पेन में कोरोना के कुल 2,277 मामले दर्ज किए हैं यहां 55 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 183 लोगों को इलाज के बाद स्वस्थ घोषित कर दिया गया है. स्पेन में अभी भी 2,039 लोग कोरोना से पीड़ित हैं इनमें से 126 लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. अमेरिका में कोरोना वायरस के 1,336 मामले दर्ज किए गए हैं इनमें से 38 लोगों की मौत हो गई है और 1,283 लोग अभी भी कोरोना के संक्रमण से परेशान हैं इनमें से 10 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं 15 लोगों की हालत इलाज के बाद ठीक हो गई है.
वहीं जर्मनी में मिले 1,966 मामलों में तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं 1,938 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है. इनमें से 9 लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. वहीं 25 लोगों को इलाज के बाद स्वस्थ घोषित कर दिया गया है. जापान में फंसे डायमंड प्रिंसेज क्रूज पर भी सात लोगों की मौत हो गई है. इस क्रूज पर 696 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. स्विटजरलैंड में 652 मामलों में से चार लोगों की मौत हो गई है. जापान में कोरोना से 16 लोगों की जान चली गई है. यहां कुल 639 कोरोना के मामले सामने आए हैं.

इसके अलावा नोर्वे में 629, डेनमार्क में 514, नीदरलैंड्स 503 मामले कोरोना के सामने आए हैं. नीदरलैंड्स में पांच लोगों की मौत हो गई है. स्वीडन में 500 मामले सामने आए हैं यहां एक शख्स कोरोना से मारा गया है. ब्रिटेन में कोरोना के 456 मामले सामने आए हैं इनमें से आठ लोगों की मौत हो गई है. बेल्जियम में 314 में से तीन लोगों की मौत हो गई है. ऑस्ट्रिया में कोरोना पीड़ितों को संख्या बढ़कर 302 हो गई है. कतर, बहरीन और सिंगापुर में क्रमशः 262, 195, 178 मामले सामने आए हैं.
ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया में 149-149 मामले सामने आए हैं. इनमें से ऑस्ट्रेलिया में तीन लोगों की मौत हो गई है. हांगकांग में 130 मामले सामने आए हैं इनमें से तीन लोगों की मौत हो गई है. कनाडा में 118 मामलों में एक व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं ग्रीस में 99 मामले सामने आए हैं. वहीं इजराइल में 100 मामले सामने आए हैं.
कोरोना वायरस का हॉलीवुड पर हमला, ये अभिनेता और उसकी पत्नी हुई संक्रमित, अबतक 4,633 की मौत
First published: 12 March 2020, 14:11 IST