Coroan Virus Updates: दुनियाभर में अब तक 7.46 लाख लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या दो करोड़ 8 लाख के पार

Corona Virus Outbreak: दुनियाभर (Worldwide) में कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर जारी है. संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. भारत (India) में हालात सबसे खराब है. अब भारत में कोरोना (Corona) के मामले अमेरिका (America) और ब्राजील (Brazil) से भी तेजी से बढ़ने लगे हैं. पूरी दुनिया में अब तक दो करोड़ 8 लाख 5 हजार 609 लोग कोरोना संक्रमित (Corona Infected) हो चुके हैं. इनमें से सात लाख 47 हजार 830 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि दुनियाभर में इलाज के बाद अब तक एक करोड़ 37 लाख 4 हजार 4 लोग ठीक हो चुके हैं. लेकिन अभी भी 63 लाख 54 हजार 364 लोग कोरोना का दंश झेल रहे हैं.
पिछले 24 घंटों के दौरान दुनियाभर में दो लाख 93 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 7600 से ज्यादा लोगों की जान गई है. कोरोना संक्रमितों की संख्या और मौतों के मामले में अमेरिका अभी भी शीर्ष पर बना हुआ है. अमेरिका में अब तक 53 लाख 60 हजार 302 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से एक लाख 69 हजार 131 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में इलाज के बाद ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 28 लाख 12 हजार 603 हो गई है. वहीं 23 लाख 78 हजार 568 लोग अभी भी कोरोना का दंश झेल रहे हैं. बीते चौबीस घंटों के दौरान यहां 54,345 नए मामले सामने आए हैं और 1,386 लोगों की मौत हुई है.
अमेरिका के बाद ब्राजील में कोरोना वायरस का संक्रमण सबसे अधिक फैला है. ब्राजील में अब तक 31 लाख 70 हजार 474 लोग कोविड-19 संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से एक लाख 4 हजार 263 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 23 लाख 9 हजार 477 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं हालांकि यहां अभी भी सात लाख 56 हजार 734 लोग अभी भी कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं. बीते चौबीस घंटों के दौरान 58 हजार 81 नए मामले सामने आए हैं और 1,164 लोगों की जान गई है. ब्राजील के बाद भारत में कोरोना सबसे अधिक तांडव मचा रहा है.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों की बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद, एक आतंकी ढेर

Corona Virus Updates: देश में पिछले 24 घंटों में आए 60,963 नए मामले, 834 लोगों की हुई मौत
भारत में अब तक 23 लाख 95 हजार 471 लोग कोविड-19 पॉजिटिव हो चुके हैं. इनमें से 47,138 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 16 लाख 95 हजार 860 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. हालांकि भारत में अभी भी छह लाख 52 हजार 473 लोग कोरोना का दंश झेल रहे हैं. बीते चौबीस घंटों के दौरान भारत में 67,066 नए मामले सामने आए हैं और 950 लोगों की मौत हुई है. भारत (India) के बाद रूस (Russia) में कोरोना (Corona) के सबसे अधिक मामले हैं. रूस में अब तक नौ लाख 2 हजार 701 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 15,260 लोगों की मौत हो चुकी है.
जम्मू कश्मीर: सेना ने मार गिराए थे तीन आतंकी, परिवार ने लगाए आरोप-तीनों थे मजदूर, शुरू हुई जांच

रूस की Coronavirus Vaccine पर नहीं हो पा रहा है भरोसा, पढ़िए AIIMS के निदेशक ने क्या कहा
वहीं सात लाख 10 हजार 298 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. हालांकि रूस में अभी भी एक लाख 77 हजार 143 लोग कोरोना से पीड़ित हैं. बीते चौबीस घंटों के दौरान यहां 5,102 नए मामले सामने आए हैं और 129 लोगों की मौत हुई है. रूस दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में कोविड-19 (COVID-19) का संक्रमण सबसे तेजी से फैला है. यहां अब तक 5 लाख 68 हजार 919 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं. इनमें से 11,010 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 4 लाख 32 हजार 29 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.
नारायण मूर्ति की टिप्पणी पर राहुल गांधी ने क्यों कहा- मोदी है तो मुमकिन है

कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी का हार्ट अटैक से निधन, शाम पांच बजे टीवी डिवेट शो में हुए थे शामिल
दक्षिण अफ्रीका में अभी भी एक लाख 25 हजार 880 लोग कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं. बीते चौबीस घंटों के दौरान यहां 2,810 नए मामले सामने आए हैं और 259 लोगों की जान गई है. दक्षिण अफ्रीका के बाद पेरू (Peru) में कोरोना ने सबसे ज्यादा तांडव मचाया है. पेरू में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर चार लाख 98 हजार 555 हो गई है. इनमें से 21 हजार 713 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि यहां इलाज के बाद 3 लाख 41 हजार 938 मरीज ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं. लेकिन अभी भी एक लाख 34 हजार 904 लोग कोरोना से पीड़ित हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान यहां 8,875 नए मामले सामने आए हैं और 212 लोगों की मौत हुई है.
First published: 13 August 2020, 8:56 IST