कोरोना वायरस: दुनियाभर में मरने वालों का आंकड़ा 40 हजार के पार, आठ लाख से ज्यादा संक्रमित

Corona Virus Pandemic: दुनियाभर (Worldwide) में कोरोना वायरस (Corona Virus) से होने वाली मौतों का सिलसिला कम नहीं हो रहा है. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका (America) हुआ है. यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 176,518 हो गए हैं वहीं 3,431 लोगों की मौत हो चुकी हैं. अमेरिका में एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के 12,730 नए मामले आए हैं. वहीं इटली में मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. मंगलवार को 837 लोगों की मौत हुई और 4,053 नए मामले सामने आए. इसी के साथ इटली में मरने वालों की कुल संख्या 12,428 हो गई हैं. वहीं संक्रमित लोगों का आंकड़ा 105,792 हो गया है.
कोरोना संक्रमण का आलम ये है कि केवल मंगलवार को ही दुनियाभर में संक्रमण के 43,457 नए मामले सामने आए. इसी के साथ ये संख्या बढ़कर 828,116 हो गई. वहीं मरने वालों की बात करें तो मंगलवार को दुनियाभर में 2,967 लोगों की मौत हुई. इसी के साथ मौतों का आंकड़ा 40,735 हो गया है. इटली के बाद स्पेन में सबसे अधिक मौतें हुई हैं. मंगलवार को यहां 553 लोगों की मौत के साथ ये संख्या 8,269 हो गई, और संक्रमित लोगों की आंकड़ा 94,417 हो गया है.
वहीं चीन में संक्रमण के सिर्फ 79 नए मामले सामने आए और पांच लोगों की मौत हुई. अब चीन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 81,518 हो गई है और यहां अब तक 3,305 लोगों की मौत हुई है. जर्मनी में मंगलवार को 37 लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 682 हो गई. यहां अब तक 68,180 लोग संक्रमित हो चुके हैं. ईरान में अब तक कोरोना संक्रमण के 44,605 मामले सामने आ चुके हैं और 2,898 लोगों की मौत हो चुकी है.
फ्रांस में मंगलवार को कोरोना का न तो कोई नया मामला सामने आया और ना ही किसी की मौत हुई. यहां संक्रमित लोगों की संख्या 44,550 बनी हुई हैं वहीं मरने वालों की संख्या 3,024 हो गई हैं. मंगलवार को नीदरलैंड्स उन देशों की सूची में शामिल हो गया जहां एक हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. नीदरलैंड्स में 36 लोगों की मौत के साथ ये आंकड़ा 1,039 हो गया है. यहां अब तक 12,595 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

वहीं इंग्लैंड में भी मंगलवार को 381 लोगों की मौत के बाद ये आंकड़ा 1,789 पर पहुंच गया. यहां अब तक 25,150 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. स्विटजरलैंड और तुर्की में मरने वालों की संख्या 395 और 214 हो गई हैं. इन दोनों देशों में क्रमशः 16,186 और 13,531 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. बेल्जियम में भी मंगलवार को 192 लोगों की मौत हुई इसी के साथ यहां अब तक 705 लोगों की मौत हो चुकी हैं और यहां संक्रमितों की संख्या 12,775 हो गई है.ऑस्ट्रिया भी उन देशों की सूची में शामिल हो गया है जहां कोरोना संक्रमण के दस हजार से अधिक मामले सामने आए हैं मंगलवार को यहां 470 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसी के साथ ये संख्या 10,088 हो गई. यहां अब तक 128 लोगों की मौत कोरोना संक्रमित होने से हो चुकी है.
First published: 31 March 2020, 23:11 IST